ग्रीन किड्ज रन में दौड़े 550 से ज्यादा स्टूडेंट्स

तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल से पहले माहौल बनाने के मकसद से रविवार को ग्रीन किड्ज रन और बर्ड वाचिग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:26 PM (IST)
ग्रीन किड्ज रन में दौड़े 550 से ज्यादा स्टूडेंट्स
ग्रीन किड्ज रन में दौड़े 550 से ज्यादा स्टूडेंट्स

जागरण संवादाता, चंडीगढ़ : तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल से पहले माहौल बनाने के मकसद से रविवार को ग्रीन किड्ज रन और बर्ड वाचिग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह दौड़ कैपिटल कांप्लेक्स से सुखना लेक तक आयोजित की गई। ग्रीन किड्ज रन में 550 स्कूली बच्चों ने तीन, पांच और 10 किलोमीटर की अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लिया, जबकि बर्ड वाचिग वर्कशॉप में 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए।

ग्रीन किड्ज रन की शुरुआत मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की प्रशासनिक समिति की मेंबर कोमल चड्ढा ने हरी झंडी देकर की। दौड़ की सभी श्रेणियों में से कुल मिलाकर पांच सबसे तेज धावक चुने गए जिनको साइकिल और किट देकर सम्मानित किया गया। इन पांच तेज धावकों में राम निवास, नवनीत, दीक्षित यादव, सौरव और गगन शामिल थे। हिस्सा लेने वाले बच्चों को रिफ्रेशमेंट के साथ मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का यह इवेंट 'द रन क्लब' के सहयोग से करवाया गया था। क्लब की संस्थापक पैवीला सिंह भी मौजूद थीं। 10 किमी लड़कों की कैटेगरी

लड़कों की 10 किलोमीटर दौड़ में 10-15 आयुवर्ग में दैविक शर्मा ने पहला, सुशील ने दूसरा और गुरसागर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 16 से 18 आयुवर्ग में गगन ने पहला, सौरव ने दूसरा और अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल किया। पांच किमी कैटेगरी

लड़कों की पांच किलोमीटर दौड़ में 12 वर्ष आयुवर्ग में शिवम पहले, विनोद पांडे दूसरे और प्रिस सरन तीसरे स्थान पर रहे। 13 से 15 वर्ष आयुवर्ग की दौड़ में अक्षत सिद्धू पहले, सागर दूसरे और आशीष तीसरे पर रहे। 16 से 18 वर्ष आयुवर्ग में दीक्षित यादव पहले, नवनीत दूसरे और राम निवास तीसरे स्थान पर रहे। पांच किमी लड़कियों की कैटेगरी

पांच किलोमीटर लड़कियों के 12 वर्ष तक आयुवर्ग की दौड़ में सौम्य भारद्वाज ने पहला, तनिष्का ने दूसरा और अन्नाया मित्तल ने तीसरा हासिल किया। लड़कियों की 13 से 15 वर्ष आयुवर्ग में वंदना ने पहला, उजासविथा ने दूसरा और डिंपल ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 16 से 18 वर्ष आयुवर्ग में आस्था शर्मा ने पहला और मनस्वी ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के 16 से 18 आयुवर्ग में आयुषी ने पहला स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी