जीरकपुर वासियों का संघर्ष रंग लाया, ढकौली डिस्पेंसरी बनेगी अस्पताल; स्वास्थ्य मंत्री करेंगे इलाके का दौरा

जीरकपुर में अस्पताल की मांग पूरी होने जा रही है। पंजाब सरकार ने ढकौली में चल रही सीएचसी को अस्पताल का दर्जा देने का फैसला कर लिया है। सोमवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री आला अधिकारियों के साथ यहां का दौरा करके इस संबंध में ऐलान करेंगे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 12:56 PM (IST)
जीरकपुर वासियों का संघर्ष रंग लाया, ढकौली डिस्पेंसरी बनेगी अस्पताल; स्वास्थ्य मंत्री करेंगे इलाके का दौरा
जीरकपुर में अस्पताल के अभाव में लोगों को आपात स्थिति में चंडीगढ़, मोहाली तथा पंचकूला जाना पड़ता है।

जीरकपुर (मोहाली), जेएनएन। जीरकपुर में लंबे समय से चल रही सौ बिस्तरों वाले अस्पताल की मांग पूरी होने जा रही है। जीरकपुर वासियों के सहयोग से ज्वांइट एक्शन कमेटी द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ किए गए पत्राचार के बाद पंजाब सरकार ने ढकौली में चल रही सीएचसी को अस्पताल का दर्जा देने का फैसला कर लिया है। सोमवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री आला अधिकारियों के साथ यहां का दौरा करके इस संबंध में ऐलान करेंगे।

जीरकपुर में सौ बिस्तरों के अस्पताल की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले ज्वांइट एक्शन कमेटी (जैक) के प्रधान सुखदेव चौधरी ने बताया कि यह जीरकपुर के लाखों लोगों के संघर्ष की जीत है। चौधरी ने बताया कि उन्होंने शहर की सैकड़ों आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर करीब एक साल से हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। जिसमें शहर की आरडब्ल्यूए, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों के अलावा कई राजनीतिक व्यक्तियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। सुखदेव चौधरी ने बताया कि अब तक जहां दस हजार से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं वहीं जैक तथा आरडब्ल्यूए द्वारा पंजाब सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के अभाव में लोगों को आपात स्थिति में चंडीगढ़, मोहाली तथा पंचकूला जाना पड़ता है। जीकरपुर में अस्पताल बनने से यहां के लोगों के पैसे व समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार यहां अस्पताल बनाने को केवल घोषणा तक सीमित न रखते हुए सोमवार से यहां स्टाफ तथा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाए।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी