चोरी की गाड़ी पर एक्टिवा का नंबर लगा घूम रहा शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

चोरी की वरना कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकार घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान सेक्टर-38 निवासी मनप्रीत के रूप में हुई है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 12:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 12:03 PM (IST)
चोरी की गाड़ी पर एक्टिवा का नंबर लगा घूम रहा शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
चोरी की गाड़ी पर एक्टिवा का नंबर लगा घूम रहा शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

जासं, चंडीगढ़। चोरी की वरना कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकार घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान सेक्टर-38 निवासी मनप्रीत के रूप में हुई है। आरोपित पर इससे पहले भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरसात में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शहर में बढ़ रही चोरी और स्नैचिंग की वारदातों के तहत 25 मई को सेक्टर-39/40 की विभाजित रोड के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उन्हें एक वरना कार आती दिखाई दी। इस कार पर सीएच 01 एक्यू 7242 नंबर लगा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी को रूकवाकर उक्त आरोपित से गाड़ी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। आरोपित उस समय नशे की हालात में था। पलिस ने शक के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम से गाड़ी के नंबर की जांच की तो वह नंबर किसी एक्टिवा पर लगा होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तुरंत मनप्रीत को काबू कर लिया। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी