समोसे, पकौड़े बनाकर व्यापारियों ने एमसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

सेक्टर-17 प्लाजा को अभी तक नो वेंडिंग जोन न बनाने के खिलाफ यहां व्यापारियों ने समोसे व पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया ।

By Edited By: Publish:Thu, 09 May 2019 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 09:54 AM (IST)
समोसे, पकौड़े बनाकर व्यापारियों ने एमसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
समोसे, पकौड़े बनाकर व्यापारियों ने एमसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

जेएनएन, चंडीगढ़ : सेक्टर-17 प्लाजा को अभी तक नो वेंडिंग जोन न बनाने के खिलाफ यहां के व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर समोसे, पकौड़े बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यहां पर व्यापारियों ने इसकी फड़ी लगाई है, जिसके साथ कपड़े की भी फड़ी लगाई गई। इस मौके पर व्यापारियों ने नारे लगाए कि चंडीगढ़ को फड़ीगढ़ न बनाया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे व्यापारी नेता नीरज बजाज का कहना है कि उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर व्यापारियों ने सांसद द्वारा हाल ही प्रदर्शनकारियों के लिए दिए ब्यान का हवाला देते नारे लगाए कि वह बेवकूफ हैं, लेकिन आगे नहीं बनेंगे। बजाज ने कहा कि कमिश्नर केके यादव ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया था कि पांच जनवरी तक सभी वेंडर्स को यहां से हटा दिया जाएगा। जबकि जगदीश कालरा ने कहा कि नगर निगम शहर के सिटी ब्यूटीफुल के स्टेटस को राजनीति और फड़ी वालों के दबाव के कारण खो चुकी है। जिस कारण शहर की स्वच्छता रैंकिंग तीसरे से गिरकर 20वें नंबर पर पहुंची है। सुभाष कटारिया का कहना है कि इस समय सिर्फ वोट बैंक के कारण प्लाजा को नो वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा रहा है।

 भाजपा से जुड़े व्यापारी नेता नहीं हुए प्रदर्शन में शामिल

बुधवार को भाजपा से जुड़े व्यापारी नेता व्यापारियों ने इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि इन व्यापारियों को पार्टी नेताओं द्वारा रोका गया है। व्यापारी नेता नीरज बजाज का कहना है कि बुधवार को प्लाजा में फड़ी लगाने वाले कुछ वेंडर्स भी भाजपा में शामिल हुए हैं। ऐसे में वह भाजपा यह मैसेज दे रही है कि उन्हें सेक्टर-17 के व्यापारियों की वोट नहीं चाहिए। बजाज का कहना है कि वीरवार को उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी