पवन बंसल के कांग्रेस में कोषाध्यक्ष बनने की खुशी में मधु बंसल गोशाला में की सेवा

कांग्रेस के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में उनकी धर्म पत्नी मधु बंसल ने सेक्टर-45 स्थित गोशाला में गायों को चारा खिलाया। इस मौके गोशाला सदस्यों ने उन्हें सम्मानित भी किया।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 01:15 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 01:15 PM (IST)
पवन बंसल के कांग्रेस में कोषाध्यक्ष बनने की खुशी में मधु बंसल गोशाला में की सेवा
गोशाला सेक्टर-45 में पहुंची मधु बंसल को सम्मानित करते गोशाला के सदस्य।

चंडीगढ़, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में उनकी धर्म पत्नी मधु बंसल ने गोशाला सेक्टर-45 में पहुंचकर गोमाता की पूजा की और गायों को चारा खिलाया।

उल्लेखनीय है कि अहमद पटेल के निधन के बाद चंडीगढ़ संसदीय सीट से पांच बार सांसद रह चुके पवन कुमार बंसल को कांग्रेस हाईकमान ने यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पवन बंसल को सांसद रहने के दौरान ही रेल मंत्रालय का कार्यभार दिया गया था। मधु बंसल को गोशाला पहुंचने पर गोशाला प्रबंधकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गोमाता है भारतीय संस्कृति का प्रतीक

गोशाला सेक्टर-45 पहुंची मधु बंसल ने कहा कि गोमाता भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। गाय के गोबर से घर को पवित्र करने से लेकर इसका दूध, दही और घी तक इंसान के लिए औषधि का काम करता है। इसलिए इसकी पूजा और इसका सम्मान करना चाहिए। 

शहर के लिए गौरव की बातः विनोद शर्मा

गोशाला के प्रमुख सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि शहर के लिए गौरव की बात है कि यहां के पूर्व सांसद को कांग्रेस की तरफ से इतना बड़ा और जिम्मेदारी वाला पद दिया है। जब तक पवन बंसल सांसद रहे या फिर केंद्रीय मंत्री भी रहे तो उन्होंने शहर के विकास के लिए काम किया। शहरवासियाें को अभी भी पवन बंसल से उम्मीद है कि वह शहर की बेहतरी के लिए काम करेंगे और शहर के लोग भी उनका सहयोग देंगे। इस समय शहर में कई प्रकार की समस्याएं है जिन्हें ठीक करने के लिए एक योग्य राजनेता की जरूरत है। पवन बंसल में योग्य नेता होने के साथ एक बेहतर इंसान के भी गुण है जिसके कारण उनका कोषाध्यक्ष का पद शहर के विकास के लिए सहयोग देगा।

chat bot
आपका साथी