बारिश से करोड़ों का नुकसान, प्रशासन ने कहा- स्थिति कंट्रोल में

मोहाली और खरड़ ब्लॉक की नदियां सिसंवा की राव पटियाला की राव जयंती की राव और खिजराबाद से गुजरने वाले बुद्धकी नदी उफान पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 11:29 PM (IST)
बारिश से करोड़ों का नुकसान, प्रशासन ने कहा- स्थिति कंट्रोल में
बारिश से करोड़ों का नुकसान, प्रशासन ने कहा- स्थिति कंट्रोल में

जागरण संवाददाता, मोहाली: मोहाली और खरड़ ब्लॉक की नदियां सिसंवा की राव, पटियाला की राव, जयंती की राव और खिजराबाद से गुजरने वाले बुद्धकी नदी उफान पर हैं। जिस कारण दोनों ब्लॉक्स के गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बारिश से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। जिनमें सड़कों से लेकर स्ट्रीट लाइट व इमारतों का गिरना शामिल है। नुकसान कितना हुआ इसको लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रेवन्यू अधिकारी गुरजिदर सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। जिन जगहों पर रविवार को बाढ़ जैसे हालत बने थे उन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। डीसी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

उधर खरड़ से लेकर कुराली तक डेराबस्सी से लेकर लालडू तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लेकिन सोमवार को पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी और स्थिति निपटने के बारे में डीसी मोहाली ने आदेश जारी किए हैं। कार्यकारी अधिकारी सुखजिदर सिंह सिद्धू ने बताया कि डीसी मोहाली गिरीश दयालन ने उन्हें, ब्लॉक विकास पंचायत अफसरों, ड्रेनज विभाग और दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीवरेज, ड्रेनज और बरसाती नालों की सफाई करवाने की हिदायत की गई थी। स्थानीय प्रशासन की ओर से घग्गर के पानी के मापदंडों पर नजर रखी जा रही है। सिद्धू ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ की संभावित स्थिति के लिए मेडिकल सहुलियतें, खाने-पीने की वस्तुओं के भंडार, बिजली सप्लाई, सड़क का यातायात चालू रखने, ट्रांसपोर्ट संबंधित, पुलिस गश्त, टेलीफोन सेवाओं को चालू रखने और शहर में पानी के निकास और जरूरी वस्तुओं का प्रबंध करने के आदेश हैं। मैरिज पैलेस, स्कूलों समेत छह राहत शिविर बनाए

डेराबस्सी में लगातार बारिश के बाद बाढ़ के संभावित खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने डेराबस्सी सबडिविजन में अलर्ट जारी किया है। लोगों के लिए राहत शिविरों का बंदोबस्त किया है और पशुओं के लिए रेस्क्यू शेल्टर बनाया गया है। अधिकारियों को अपने हेडक्वार्टर न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि डीसी ऑफिस के अनुसार 15 हजार 236 क्युसेक पानी घग्गर नदी में छोड़ा गया है। कौशल्या डैम व सुखना नदी के फ्लड गेट खोलने की नौबत आ सकती है। इसके लिए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लालडू सर्कल में गांव टिवाना, आलमगीर, खजूरमंडी, सरसीणी, डैहर, डंगडेहरा, साधांपुर समेत निचले गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। जबकि डेराबस्सी में घग्गर के तटीय इलाकों में गांव मुबारिकपुर, भांखरपुर, बोहड़ा बोहड़ी, इब्राहिमपुर, बाकरपुर में अलर्ट जारी है। सुखना डैम से पानी छोड़े जाने पर डेराबस्सी और लालडू सर्कल के उक्त गांव चपेट में आ सकते हैं जबकि कौशल्या डैम से पानी छोड़े जाने पर मीरपुर व मुबारिकपुर गांव भी इसकी चपेट में होंगे।

डीसी ने जिले में फ्लड कंट्रोल को लेकर 24 घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मोहाली : 0172-2219505

खरड़ : 0160-2280853

डेराबस्सी : 01762-2832248

chat bot
आपका साथी