रैलमाजरा में लोहड़ी पर हर जगह खुशी का माहौल, धीयां का किया सम्मान

गांव रैलमाजरा में प्राचीन शिव मंदिर में नई बनी पंचायत की और से समागम करवाया गया, जिसमें डेरा बाबा सरवन दास बौहड़ी साहिब के गद्दी नशीन स्वामी दयाल दास महाराज उपस्थित हुए।

By Edited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 01:09 PM (IST)
रैलमाजरा में लोहड़ी पर हर जगह खुशी का माहौल, धीयां का किया सम्मान
रैलमाजरा में लोहड़ी पर हर जगह खुशी का माहौल, धीयां का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : गांव रैलमाजरा में प्राचीन शिव मंदिर में नई बनी पंचायत की और से समागम करवाया गया। जिसमें डेरा बाबा सरवन दास बौहड़ी साहिब के मौजूदा गद्दी नशीन स्वामी दयाल दास महाराज विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने सबसे पहले लोहड़ी के बारे में उपस्थित लोगों को बताया और नई बनी पंचायत सरपंच बल¨वदर ¨सह को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया गया। स्वामी दयाल दास महाराज ने सतसंग से संगत को निहाल। नारी शक्ति वेलफेयर सोसायटी ने मनाई लोहड़ी नारी शक्ति वेलफेयर सोसायटी और एसआईओ ने मिलकर गांव रैलमाजरा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत लोहड़ी मनाया, जिसमें रीजा धीमान इंचार्ज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पंजाब बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उन्होंने समाज में बेटी के सम्मान के बारे में अपने विचार पेश किए। प्रधान संगीता बेदी व प्रधान प्रिया ने भी आपने विचार पेश किए। इस अवसर पर गांव वासियों को मूंगफली व रेवड़ी भी बांटी गई।

श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गांव रैलमाजरा में चौधरी राम लोक के परिवार में अपनी पौत्री की लोहड़ी डालकर समाज में धीयों को सम्मान दिया है। इस मौके पर लड़की के पिता पवन किसाणा ने बताया कि घर में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस दौरान कीर्तन किया गया। इस दौरान सारे गांव के लिए चाय पकौड़े का लंगर लगाया गया और दोपहर को गुरु का लंगर बरताया गया।

chat bot
आपका साथी