Live Chandigarh Coronavirus News update: कोरोना से चंडीगढ़ में 7वीं और मोहाली में छठी मौत, नौ नए केस

Live Chandigarh Coronavirus News update खरड़ के एक संक्रमित बुजुर्ग ने पटियाला के अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:24 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:54 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus News update: कोरोना से चंडीगढ़ में 7वीं और मोहाली में छठी मौत, नौ नए केस
Live Chandigarh Coronavirus News update: कोरोना से चंडीगढ़ में 7वीं और मोहाली में छठी मौत, नौ नए केस

चंडीगढ़, जेएनएन। मोहाली में कोरोना वायरस के चार नए केस सामने आए हैं। नए मरीज जीरकपुर, जवाहरपुर, नयागांव, बलटाना से हैं। वहीं खरड़ के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना के 322 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 237 ठीक हो चुके हैं और 79 मामले अभी सक्रिय हैं। वहीं छह लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 के 80 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से माैत हाे गई जबकि पांच नए मामले भी सामने अाए हैं। कोरोना से चंडीगढ़ में 7वीं मौत है। यह व्यक्ति पीजीआइ में वेंटिलेटर पर था अाैर इसके परिजन भी कोरोना पॉजिटिव है। जो 5 नए मामले अाए हैं उनमें सेक्टर 40 निवासी 35 वर्षीय महिला, सेक्टर 42 में 24 वर्षीय युवक, सेक्टर 32 से 49 वर्षीय महिला अाैर इन्ही के परिवार से 14 वर्षीय युवती व सेक्टर 51 से 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

इससे पहले सोमवार को शहर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। जीएमसीएच-32 में सेक्टर-32 में रहने वाले 48 साल के एक डॉक्टर और दड़वा में रहने वाले 40 साल के लैब अटेंडेंट में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

जीएमसीएच-32 में ड्यूटी पर तैनात हेल्थ वर्करों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के मिस मैनेजेमेंट के चलते कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। जिस डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य हेल्थ वर्करों की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगाई जा रही है। उनकी 15 से 20 दिन के बाद दूसरे डिपार्टमेंट में ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसकी वजह से पूरे अस्पताल में इस समय कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

शहर में अभी तक 487 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। शहर में 401 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 80 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अभी तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

 छह कोरोना संक्रमित मरीजों को किया डिस्चार्ज

सोमवार को छह कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सेक्टर-22 की 45 साल की महिला, खुड्डा अलीशेर का दो साल का बच्चा, सेक्टर-41 की 45 साल की महिला, खुड्डा अलीशेर की 55 साल की महिला और सात साल का बच्चा और रामदरबार की 48 साल की महिला को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी