पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरह हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री भी होगी आबाद : सतीश कौशिक

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने बीते कुछ वर्षों में एक अच्छी ऑडियंस अपने नाम की है अब वक्त आ गया है कि हरियाणा का सिनेमा भी अपना नाम बनाए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 05:10 PM (IST)
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरह हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री भी होगी आबाद : सतीश कौशिक
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरह हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री भी होगी आबाद : सतीश कौशिक

चंडीगढ़ [शंकर सिंह] पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने बीते कुछ वर्षों में एक अच्छी ऑडियंस अपने नाम की है, अब वक्त आ गया है कि हरियाणा का सिनेमा भी अपना नाम बनाए। इसी कोशिश में हम फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं' लेकर आ रहे हैं। जिसमें महिला सशक्तिकरण की बात होगी। एक्टर सतीश कौशिक ने यह बात शुक्रवार को पीवीआर सिनेमा में कहीं। वह यहां अपनी फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती को लेकर पहुंचे थे।

फिल्म सिटी के लिए सरकार और प्रशासन से नहीं मिली मदद

उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को यहां आकर्षित करना होगा। जिससे कि यहां पर भी इंडस्ट्री स्थापित हो सके। पंजाबी सिनेमा ने इस दिशा में अच्छा काम किया है। मैंने कोशिश की थी कि इस एरिया में एक फिल्म सिटी स्थापित हो। मगर सरकार और प्रशासन से ऐसी कोई मदद नहीं मिली। अगर ऐसी मदद मिली होती, तो पंजाबी के साथ-साथ हरियाणा सिनेमा का भी नाम होता।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी