यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए मिरर पब्लिक अवेयरनेस बुक लांच

जागरूक करने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अब मिरर बुक का प्रयोग कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:31 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:31 AM (IST)
यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए मिरर पब्लिक अवेयरनेस बुक लांच
यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए मिरर पब्लिक अवेयरनेस बुक लांच

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : लोगों को यातायात नियमों की पालना करवाने और उसके प्रति जागरूक करने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अब मिरर बुक का प्रयोग कर रही है। ये मिरर बुक सड़कों पर चालान करने वाले ऑफिसर्स को दी गई हैं ताकि वे नियमों की अवेहलना करने वाले लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में सचेत किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए डीएसपी ट्रैफिक एडमिनिस्ट्रेशन एसपीएस सोंधी ने बताया कि एसएसपी मीणा कुमार ने सेक्टर-17 स्थित एमसी ऑफिस के पास मिरर पब्लिक अवेयरनेस बुक को लांच किया है। अभी करीब सात किताबें ही चालान ऑफिसर्स को दी गई हैं। अगर इसके पॉजिटिव रिजल्ट आते हैं तो शहर में अन्य जगहों पर मौजूद ट्रैफिक ऑफिसर्स को भी ये बुक पब्लिश करवा कर दी जाएगी। बताया कि अभी इस बुक को यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को उनका चालान करने के बाद दिखाई जा रही है। इसके साथ ही अभी यह भी प्लान किया जा रहा है कि जब सड़क पर रेड लाइट होगी तो उस समय ट्रैफिक कर्मियों द्वारा लोगों को इसे दिखाकर अवेयर किया जा सके। सोशल मीडिया पर लोगों ने सराहा

ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एक वीडियो भी फेसबुक और टविट्र पर अपलोड की है। इसे देखकर शहरवासियों ने ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम को काफी सराहा भी है। वीडियों में नियमों की अवेहलना करने वाले व्यक्ति को मिरर बुक के पहले पेज पर देखने के लिए कहा जाता है। इसके बाद दूसरे पेज पर लगे शीशे पर खून लगा हुआ है और तीसरे पेज पर बेंडेज लगी हुई है। इससे व्यक्ति को शीशे में अपना मुंह देखने पर बेंडेज लगी हुई दिखती है।

chat bot
आपका साथी