पंजाब में दो एसपी निलंबित, कोटकपूरा गोलीकांड मामलेे मेंं थेे नामजद, गृह विभाग ने की कार्रवाई

Kotkapura firing case पंजाब में बेअदबी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने के मामले में दो एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। गृह विभाग ने यह कार्रवाई डीजीपी की सिफारिश पर की है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 12:19 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 12:25 PM (IST)
पंजाब में दो एसपी निलंबित, कोटकपूरा गोलीकांड मामलेे मेंं थेे नामजद, गृह विभाग ने की कार्रवाई
बेअदबी कांड के बाद प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करती पुलिस। फाइल फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। Kotkapura firing case: कोटकपूरा गोलीकांड में गृह विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो एसपी रैंक के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल ने गोलीकांड के समय में कोटकपूरा में डीएसपी रहे व वर्तमान में एसपी बलजीत सिंह व एसपी परमजीत सिंह पन्नू को निलंबित कर दिया है। गृह विभाग ने यह कार्रवाई डीजीपी की सिफारिश पर की है।

बलजीत सिंह व परमजीत सिंह के विरुद्ध कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही एसआइटी ने इरादा : ए : कत्ल व अन्य धाराओं के तहत नामजद किया था। इस मामले में एसआइटी ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। चार्जशीट के आधार पर ही डीजीपी ने गृह विभाग को सिफारिश की थी कि इन दोनों अधिकारियों को सरकारी सेवाओं से निलंबित किया जाए। इसके बाद गृह विभाग ने यह कार्रवाई की है। 

बेअदबी कांड की टाइम लाइन 1 जून 2015 : बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से पावन ग्रंथ की चोरी 25 सितंबर 2015 : बुर्ज जवाहर सिंह के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पोस्टर लगाने की घटना 12 अक्तूबर 2015 : बरगाड़ी के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पावन ग्रंथ की बेअदबी 14 अक्तूबर 2015 : बहिबल कलां में पुलिस फायरिंग में दो नौजवानों की मौत 14 अक्तूबर 2015 : कोटकपूरा के मुख्य चौक में पुलिस कार्यवाही से 100 लोग घायल 15 अक्तूबर 2015 : मुख्यमंत्री ने SIT व न्यायिक आयोग का गठन करवाया 20 अक्तूबर 2015 : SIT ने दो भाइयों को पकड़ा जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया 21 अक्तूबर 2015 : बहिबल गोलीकांड के मामले में अज्ञात पुलिस पार्टी पर हत्या का केस 15 नवंबर 2015 : राज्य सरकार ने बेअदबी मामले की जांच CBI को सौंपी 30 जून 2016 : जस्टिस जोरा सिंह आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी 14 अप्रैल 2017 : कैप्टन सरकार ने जस्टिस रणजीत सिंह आयोग का गठन किया 7 अगस्त 2018 : कोटकपूरा मुख्य चौक पर फायरिंग करने पर अज्ञात पुलिस अधिकारियों पर इरादा ए कत्ल की FIR दर्ज 16 अगस्त 2118 : जस्टिस रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी 27 अगस्त 2018 : जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश हुई 10 सितंबर 2018 : ADGP प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में SIT का गठन 22 जून 2019 : नाभा जेल में डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू की हत्या 7 जनवरी 2021 : कोटकपूरा गोलीकांड में दो एसपी सस्पेंड 

chat bot
आपका साथी