कुराली से किडनैप बच्चा अंबाला रेलवे स्टेशन से मिला

पुलिस ने 12 घंटे में अंबाला रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:22 AM (IST)
कुराली से किडनैप बच्चा अंबाला रेलवे स्टेशन से मिला
कुराली से किडनैप बच्चा अंबाला रेलवे स्टेशन से मिला

जागरण संवाददाता, मोहाली : कुराली शहर से शनिवार रात अगवा किए गए बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे में अंबाला रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे कुराली से छठी कक्षा का स्टूडेंट आशीष जोत उर्फ आशु को कुछ व्यक्ति चॉकलेट का लालच देकर चौधरी अस्पताल के सामने से कार में अगवा करके ले गया था। इस सबंधी कुराली थाने में 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसकी तलाश में एसपी (सिटी) रविदर विर्क, एसपी (डी) वरुण शर्मा में एक टीम बनाई गई थी। बच्चे को किडनैप करने के बाद किडनैपर्स ने उसकी मां सतविदर कौर को फोन किया और दो लाख फिरौती मांगी थी। जिस कारण उसका मोबाइल नंबर ट्रेस हो गया। जब पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश तेज की, तो किडनैपर्स को इसकी भनक लग गई और वह डर के कारण बच्चे को अंबाला रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया। बच्चे ने रेलवे स्टेशन पर किसी का फोन लेकर अपनी मां को सारी जानकारी दी। जिसके बाद डीएसपी डेराबस्सी सिमरनजीत सिंह लंग ने बच्चे को बरामद कर लिया। रास्ते में बदल ली थी कार

आशीष जोत कौर (10) ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्तों के साथ शहर की सब्जी मंडी में कुछ खाने गया था। कुछ व्यक्ति उसे चॉकलेट का लालच देकर मोरिडा रोड पर ले गए और उसको वहां जाकर कुछ खिला दिया। कुछ समय बाद जब उसे होश आया तो वह एक गाड़ी में था। परंतु कुछ दूर जाकर उक्त लोगों ने गाड़ी बदल ली और दूसरी गाड़ी से उसे अपने साथ अंबाला साइड ले गए। किडनैपर्स की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी