कैलाश खेर ने पूरी की लोगों की फरमाइश

कैलाश खेर को सुनने के लिए रविवार को कलाग्राम में दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:11 PM (IST)
कैलाश खेर ने पूरी की लोगों की फरमाइश
कैलाश खेर ने पूरी की लोगों की फरमाइश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : बॉलीवुड सिगर कैलाश खेर को सुनने के लिए रविवार को कलाग्राम में दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कलाग्राम में चल रहे नेशनल क्राफ्ट मेले के तीसरे दिन कैलाश खेर ने अपने गानों से सभी का मनोरंजन किया। खेर ने तू मेरी जान है.तू मेरा अरमान है और प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी आदि गाने गाकर लोगों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण मेले में लोगों की खूब भीड़ देखी गई। इस बार फेस्ट में अलग-अलग राज्यों का विभिन्न वैराइटी वाला सामान 200 स्टाल्स पर देखने को मिल रहा है जबकि हर साल फेस्ट में सिर्फ 190 स्टाल्स लगाए जाते थे। इस बार बनारसी सिल्क की साडि़यों, दुपट््टों और सूती रेशमी पोशाक सामग्री बेचने वाले स्टाल नंबर 221 पर भीड़ उमड़ रही है। साड़ी की कीमत चार से 12 हजार और दुपट्टे 500 से 1200 के बीच हैं। पंजाब का जिदुआ और मणिपुर ढोल चोलोम मचाएगा धूम

मेले में देश के विभिन्न राज्यों की कल्चर को दिखाते लोकनृत्य पेश किए जा रहे हैं। इसमें पंजाब का भंगड़ा व जिदुआ, मणिपुर का ढोल चोलोम और थंगटा, जम्मू-कश्मीर का धमाली व डोगरी, हरियाणा का फाग व बीन-जोगी, राजस्थान का कालबेलिया व बहरूपिया, असम का बिहू, कर्नाटक का ढोलू कुनिता, महाराष्ट्र का लावणी और कोली मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। फेस्ट के हर दिन होगी स्पेशल प्रस्तुति

फेस्ट में 18 नवंबर को पंजाबी गायक मनमोहन वारिस प्रस्तुति देंगे। वहीं, 19 नवंबर को बब्बल राय और जस्सी गिल, 20 नवंबर को वूमैनिया बैंड, 21 नवंबर को कमल हीर और कशिश मित्तल, 22 नवंबर को गुरदास मान, 23 नवंबर को कंवर ग्रेवाल और अंतिम दिन 24 नवंबर को दलेर मेहंदी प्रस्तुति देंगे।

chat bot
आपका साथी