पीयू को ट्रैफिक फ्री बनाने की पहल : हर विभाग और हॉस्टल में बांटी गई फ्री साइकिलें Chandigarh News

ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने बड़ा कदम उठाया है।

By Edited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 02:05 PM (IST)
पीयू को ट्रैफिक फ्री बनाने की पहल : हर विभाग और हॉस्टल में बांटी गई फ्री साइकिलें Chandigarh News
पीयू को ट्रैफिक फ्री बनाने की पहल : हर विभाग और हॉस्टल में बांटी गई फ्री साइकिलें Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी को ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने बड़ा कदम उठाया है। यूनिवर्सिटी ने 120 साइकिलों को खरीदकर पीयू के टी¨चग, नॉन टी¨चग फैकल्टी के अलावा स्टूडेंट्स को बांटी है ताकि स्टूडेंट्स दोपहिया या फिर चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने के बजाय साइकिल का इस्तेमाल करें। यह साइकिल पूरी तरह से फ्री हैं। इसके लिए साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं। साइकिल स्टैंड पर जाकर अपनी पहचान बताएं और साइकिल वहां से लेकर जाएं। यदि आप दोबारा उस साइकिल को उस स्थान तक वापस नहीं छोड़ सकते तो किसी भी स्टैंड पर जाकर उसे रख सकते हैं। इसका लाभ पीयू के ज्यादातर स्टूडेंट्स ले रहे हैं।

वीसी भी करते हैं साइकिल से सफर

पीयू में बांटी गई साइकिलों का इस्तेमाल सिर्फ स्टूडेंट्स, टीचिंग और नॉन टीचिंग फैकल्टी नहीं करती बल्कि खुद वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार, रजिस्ट्रार प्रो. करमजीत सिंह भी करते हैं। वाइस चांसलर हॉस्टल चेकिंग के दौरान या फिर किसी विभाग में औचक निरीक्षण पर जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो वाइस चांसलर अपने घर से भी ऑफिस तक साइकिल पर ही आ जाते हैं।

विभागों और हॉस्टलों में रखी गई हैं साइकिलें

पीयू द्वारा खरीदी गई साइकिलें सभी विभागों और हॉस्टलों में रखी गई हैं। विभाग को कम से कम दो और हॉस्टलों को चार से आठ साइकिलें मुहैया कराई गई हैं। इन साइकिलों को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि यह सिर्फ पीयू कैंपस में ही चलेंगी इसके बाहर यदि आपने जाना है तो आप साइकिल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपको साइकिल गेट पर ही छोड़नी होगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी