इन्फेंट जीसस ने फ‌र्स्ट स्टैप स्कूल को 108 रन से हराया

सेक्टर-26 में आयोजित 13वीं सेंट कबीर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-12 के मुकाबले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 08:50 PM (IST)
इन्फेंट जीसस ने फ‌र्स्ट स्टैप स्कूल को 108 रन से हराया
इन्फेंट जीसस ने फ‌र्स्ट स्टैप स्कूल को 108 रन से हराया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-26 में आयोजित 13वीं सेंट कबीर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-12 ब्वॉयज के पहले दिन हुए इन्फेंट जीसस ने फ‌र्स्ट स्टैप-26 चंडीगढ़ स्कूल को 108 रन से हराकर मैच जीता। टॉस जीतने के बाद इन्फेंट जीसस ने पहले बल्लेबाजी को चुना और 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 222 बनाए। इन्फेंट जीसस के मनराज ने 65 गेंदों में 90 रन बनाए, जबकि हरमन जोत ने 27 गेंदों में 56 रन बनाए। फ‌र्स्ट स्टैप स्कूल टीम की तरफ से शिवराज और गुरवीर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ‌र्स्ट स्टैप की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 114 रन ही बना सकी। शिवराज ने 63 गेंदों में (नाबाद) 64 रन बनाए। इन्फेंट जीसस की टीम से रचित ने 3 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विवेक हाई स्कूल मोहाली को सेंट एन्स ने 64 रन हराया

प्रतियोगिता के दूसरे मैच में विवेक हाई स्कूल मोहाली को सेंट एन्स ने 64 रन हराया। सेंट एन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एन्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। आयुष ने 34 गेंदों में 39 रन बनाए और शौर्य ने 25 गेंदों में 26 रन बनाए। विवेक मोहाली के आदित ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी विवेक मोहाली की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन ही बना सकी। जश्न ने 30 गेंदों में 17 रन और सात्विक ने 23 गेंदों में 16 रन बनाए। गेंदबाजी में सेंट एन्स के शौर्य और रेयांश ने दो-दो विकेट लिए। सेंट एन्स ने 64 रनों से मैच जीत लिया।

chat bot
आपका साथी