खस्ताहाल सड़कों से फोकल प्वाइंट के उद्योगपति परेशान

शहर के फोकल प्वाइंट में खस्ताहाल सड़कों के कारण उद्योगपति परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:12 AM (IST)
खस्ताहाल सड़कों से फोकल प्वाइंट के उद्योगपति परेशान
खस्ताहाल सड़कों से फोकल प्वाइंट के उद्योगपति परेशान

संवाद सहयोगी, कुराली : शहर के फोकल प्वाइंट में खस्ताहाल सड़कों के कारण उद्योगपति परेशान हैं। पीएसआइईसी की ओर से सड़कों का नवीनीकरण का काम करीब पांच महीने पहले शुरू तो किया गया। लेकिन अब यही कार्य अब फैक्ट्री ऑनर्स के लिए मुसीबत बन गया है। क्षेत्र के विकास के लिए लगभग दस करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की गई थी, जिसके बाद 23 जनवरी 2020 को हलका श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी और पंजाब के इंडस्ट्री मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा फोकल प्वाइंट की आरसीसी मैटीरियल से बनाई जाने वाली सड़कों के कार्य का संयुक्त तौर पर उद्घाटन किया था। लेकिन अब ये काम यहां के उद्योगपतियों के लिए मुसीबत बन चुका है। सीवरेज एवं वाटर पाइपलाइन भी टूटी

उद्योगपति परमिदर सिंह ने बताया कि सड़कों को आरसीसी बनाने के फोकल प्वाइंट के काफी एरिया की सड़कों को खोदा गया। करीब 20 से 25 दिन पहले ई ब्लॉक की सड़क को खोद दिया गया। इस दौरान सड़क में भूमिगत बिछी सीवरेज एवं वाटर पाइपलाइन भी टूट गई। मौजूदा हालत यह है कि खोदी गई सड़क में बरसाती पानी भरा है जिसके फलस्वरूप फैक्ट्रियों तक पहुंचने का मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका है। उद्योगपतियों का कहना है कि पहले कोरोना के चलते कार्य प्रभावित हो गया था। वहीं अब हालत कुछ सामान्य होने पर कामकाज शुरू हुआ तो अब सड़कों की खुदाई के कारण काम ठप हो गया। करीब तीन हफ्ते पहले खोदी गई सड़कों में बरसाती पानी भरने से हालात बदतर हो चुके हैं। फैक्ट्रियों तक कच्चा माल पहुंचाने और तैयार माल को फैक्ट्री से बाहर भेजने में परेशानी हो रही है। सड़कों का काम युद्धस्तर पर: एक्सईएन

पीएसआइईसी विभाग के एक्सईएन परमिदर सिंह का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से काम प्रभावित हुआ है। मौजूदा समय में फोकल प्वाइंट की सड़कों को आरसीसी बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। खोदी गई कुछ सड़कों में बरसाती पानी भरने से फैक्ट्री ऑनर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी सूखते ही जल्द ही वहां सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी