सर्बजीत कौर हत्याकांडः पति मर्डर की प्लानिंग से पहले ही पहुंच गया था विदेश, ऐसे करवाया कत्ल Chandigarh News

मृतका की सास शिंदर कौर के पास फ्रांस की सिटीजनशिप है और वह सर्बजीत की हत्या के लिए ही फ्रांस से 16 अक्टूबर को इंडिया आई थी।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 03:32 PM (IST)
सर्बजीत कौर हत्याकांडः पति मर्डर की प्लानिंग से पहले ही पहुंच गया था विदेश, ऐसे करवाया कत्ल Chandigarh News
सर्बजीत कौर हत्याकांडः पति मर्डर की प्लानिंग से पहले ही पहुंच गया था विदेश, ऐसे करवाया कत्ल Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। मोहाली पुलिस ने सर्बजीत कौर कत्ल मामले में मृतका की सास शिंदर कौर को पांच दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने उपरांत दोबारा कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि मृतका सर्बजीत कौर का पति हरविंदर सिंह उसके कत्ल की प्लानिंग करने से पहले ही विदेश भाग गया था और उसने कांट्रेक्ट किलिंग के जरिए सर्बजीत का कत्ल करवाया था। यहां बताने योग है कि हरविंदर कौर की पहली पत्नी व उसके दोनों बच्चे भी इस समय विदेश में ही है।

पुलिस को कांट्रेक्ट किलर का पता चला

सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस मामले में पुलिस को कांट्रेक्ट किलर का पता चल गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिक्रयोग है कि शिंदर कौर ने अपने बेटे हरविंदर के साथ मिलकर ही सरबजीत कौर की हत्या की प्लानिंग बनाई थी। शिंदर कौर के पास भी फ्रांस की सिटीजनशिप है और वह सर्बजीत की हत्या के लिए ही फ्रांस से 16 अक्टूबर को इंडिया आई थी। हरविंदर सिंह ने अपनी मां से कहा था की सर्बजीत उसे काफी तंग कर रही है और वह उससे काफी परेशान है। तब शिंदर कौर ने हरविंदर सिंह से कहा कि वह पहले उसे समझाएं, अगर वह नहीं मानती तो कत्ल करने के बाद फरार हो जाना।

यह है मामला

जिक्रयोग है कि सर्बजीत कौर का खरड़ में द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल के बाहर गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। कत्ल के मामले में मृतका के पति पर शक है। मृतका की सास बार-बार अपने बयान बदल रही है। इसलिए उसे पूछताछ के लिए लगातार बुलाया जा रहा था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी