..इंग्लैंड में गेंद को स्पॉट करते हुए बड़ा हुआ

जागरण संवाददाता, जीरकपुर/मोहाली : वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बी स्क्वॉयर ग्लोबल इंक प्राइवेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:46 PM (IST)
..इंग्लैंड में गेंद को स्पॉट करते हुए बड़ा हुआ
..इंग्लैंड में गेंद को स्पॉट करते हुए बड़ा हुआ

जागरण संवाददाता, जीरकपुर/मोहाली : वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बी स्क्वॉयर ग्लोबल इंक प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी डिजीटल गेम की डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर करार किया है। बुधवार को जीरकपुर में उद्यमी राज कुंद्रा करार करने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं इंग्लैंड में गेंद को स्पॉट करने का खेल खेलते हुए बड़ा हुआ। उन दिनों में ये मेनुअल पेपर गेम था। अब स्कूल के इस पुराने पसंदीदा गेम को डिजिटलाइज किया है। जिसमें लाइव ऑर्डर के साथ स्किल को भी खेल में जोड़ा गया है। हर माह 1500 विजेताओं का सम्मान

कुंद्रा ने कह कि कंपनी एक महीने में 1500 से अधिक विजेताओं का भुगतान करती है। गेम में खिलाड़ी अपने खेल के लिए क्रिकेट की तस्वीरों का उपयोग करते हैं। क्योंकि क्रिकेट यहां सबसे लोकप्रिय खेल है। कुंद्रा ने कहा कि आने वाले समय में हम फुटबॉल और हॉकी के बॉल गेम भी पेश करेंगे। बी स्क्वेयर ग्रुप के साथ जुड़ने पर बहुत उत्साहित हूं। क्योंकि उत्तर भारत में मार्के¨टग और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर उनका अनुभव अतुलनीय है। यह रणनीतिक डिस्ट्रीब्यूशन करार हमें उत्तर भारतभर में 3000 से अधिक स्थानों पर खेल के लिए हमारे टच प्वाइंट्स का विस्तार करने में मदद करेगा। गेम ऑफ डॉट, 'स्पॉट द बॉल' गेम ऑफ स्किल लॉन्च

इस कंपनी का नेतृत्व चंडीगढ़ के गिरीश भ्याणा और कुणाल भंडारी द्वारा किया जाता है। ध्यान रहे कि वियान इंडस्ट्रीज ने छह महीने पहले गेम ऑफ डॉट, 'स्पॉट द बॉल' गेम ऑफ स्किल, को लॉन्च किया था। ये हर महीने बढ़त दर्ज करने के साथ कंपनी के लिए सबसे अधिक आय दर्ज करने वाली रीयल मनी गेम्स में से एक बन गई है। गेम ऑफ डॉट (जीओडी) एक खेलने में आसान गेम है, जिसमें स्पॉट द बॉल गेम को खेला जाता है। इसको खेलने के लिए आपको सिर्फ अपने आपको ऑनलाइन रजिस्टर करवाकर अपने डॉट्स पैकेज को खरीदना होता है और अपने कौशल का उपयोग करते हुए उसे वहां मार्क करना होता है, जहां आपको विश्वास है कि तस्वीर में बॉल कहां पर है। प्रोफेशनल्स जज समय आधारित प्रतिस्पर्धा को जज करते हैं और जजों के अनुसार सबसे नजदीक मार्क करने वाले प्रतिस्पर्धी को विजेता चुना जाता है।

chat bot
आपका साथी