गाैहर खान बोलीं- मुझे ट्विटर पर ट्रोल करने वालों की परवाह नहीं

एक्ट्रेस गौहर खान का कहना है कि वह ट्रोल करने वालों को अनदेखा करना ही बेहतर समझती हैं। अगर वह किसी का जवाब देती भी हैं तो उसे बाद में ब्लाक कर देती हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 12:34 PM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 12:53 PM (IST)
गाैहर खान बोलीं- मुझे ट्विटर पर ट्रोल करने वालों की परवाह नहीं
गाैहर खान बोलीं- मुझे ट्विटर पर ट्रोल करने वालों की परवाह नहीं

जेएनएन, चंडीगढ़। बाॅलीवुड अभिनेत्री गौहर खान का कहना है कि उन्‍हें ट्विटर पर ट्रोल करने वालों की कतई परवाह नहीं है। यह  आजकल आम बात हो गई है। ट्रोल होने पर आपको इस तरफ ध्यान ही नहीं देना चाहिए। मैं भी नहीं देती। हां, अगर जरूरी लगे तो किसी को जबाब जरूर दे देती हूं,  बाद में उसे ब्लॉक भी कर देती हूं।

यहां एक कार्यक्रम में पहुंची गौहर ने हाल ही में ट्रोल होने की घटना पर बात की। कुछ दिन पहले गौहर खान को ट्विटर पर बिग बॉस के प्रतिभागी आशीष पर ट्वीट करने को लेकर लोगों ने ट्रोल किया था। गौहर ने कहा कि इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें कोई भी एक्ट्रेस के रूप में नहीं लेना चाहता था। ज्यादा निर्देशक और निर्माता उन्हें यह कहकर मना कर देते थे कि उनका चेहरा एक्ट्रेस फेस नहीं है। लेकिन, मैंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी की पहचान सिर्फ उसके चेहरे या शारीरिक बनावट से हो। हमें एक इंसान के अंदर का आत्मविश्वास देखना चाहिए, यही उसका असील चेहरा होता है।

यह भी पढ़ेंः फौजी दूल्हे सहित अचानक एसएसपी दफ्तर पहुंची बरात, जाने क्या है वजह...

नींद ही मेरी खूबसूरत का राज है

गाैहर ने कहा कि अपनी स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए मैं तो पूरी नींद लेती हूं। कोई मुझसे अगर मेरी खूबसूरती का राज भी पूछता है तो मैं उसे नींद ही बताती हूं। हां, कुछ क्लीनिकल ट्रीटमेंट भी मैंने करवाए, पर मैं अपनी खूबसूरती का श्रेय अपनी नींद को ही देती हूं। यह भी पढ़ेंः मसाज पार्लर में तीन विदेशी युवतियों संग था युवक, पुलिस रेड से मची खलबली

chat bot
आपका साथी