34 साल बाद खोला जाएगा पीयू का गेट नंबर 4

34 साल से बंद पंजाब यूनिवर्सिटी का गेट नंबर 4 अब फिर खुलेगा। 19

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 11:15 AM (IST)
34 साल बाद खोला जाएगा पीयू का गेट नंबर 4
34 साल बाद खोला जाएगा पीयू का गेट नंबर 4

डॉ रविंद्र मलिक, चंडीगढ़

34 साल से बंद पंजाब यूनिवर्सिटी का गेट नंबर 4 अब फिर खुलेगा। 1984-85 में आतंकवाद के दौर के दौरान सुरक्षा कारणों से बंद किए गेट को तीन दशक तक कभी नहीं खोला गया। ऐसा करने के लिए यूटी पुलिस ने ही कहा था। पर अब पीयू कैंपस पार्किग की कमी और जाम की समस्या से इतनी त्रस्त हो गई कि इसे खोलना मजबूरी बन गया। इसके लिए पीयू प्रशासन ने यूटी पुलिस को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने को कहा है। पत्र के बाद यूटी पुलिस ने गेट खोलने को लेकर जगह की मुआयना भी किया। इस दौरान पीयू के सुरक्षा अधिकारी भी उनके साथ थे। दोनों के बीच सुरक्षा को लेकर भी काफी चर्चा भी हुई । सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में 34 साल से बंद यह गेट फिर से खोला जा सकता है। दूसरी तरफ गेट खुलने से पीयू के सामने कई चुनौतियां भी आएंगी, क्योंकि पीयू को अतिरिक्त स्टाफ व सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करना पड़ेगा और सुरक्षा कर्मियों व संसाधनों से पीयू पहले ही जूझ रही है। 20 विभागों के हजारों वाहन मुख्य कैंपस में नहीं आएंगे

गेट खुलने से कई विभागों में आने वाले वाहन मुख्य दीवार के साथ पार्किग में खड़े होंगे। इनमें लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल स्टडीज, फार्मास्यूटिकल संस्थान यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, आ‌र्ट्स ब्लॉक तीन व चार, म्यूजिक विभाग, गांधीयन स्टडीज समेत 20 से 25 विभागों के करीब 4 हजार स्टूडेंट्स, फैकल्टी व अन्य लोगों को पीयू के मुख्य कैंपस में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर रोज 20 हजार से ज्यादा वाहन आते हैं

पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रशासन द्वारा 2014 में सर्वे करवाया गया था। सर्वे दो दिन चला था। इसमें पाया गया कि 27 और 28 अक्टूबर 2014 को पीयू में करीब 45 हजार व्हीकल कैंपस में अंदर आए। इसमें 19500 कार और 24300 टू व्हीलर थे। पीयू में करीब साढ़े 16 हजार स्टूडेंट्स हैं। फैकल्टी व कर्मचारी मिलाकर आंकड़ा करीब 25 हजार तक पहुंच जाता है। इसके अलावा पीयू में 196 एफिलिएटिड कॉलेजों से भी स्टूडेंट व टीचर आते हैं। पहले भी मामला उठ चुका है

मामले को सीनेट में भी उठाया जा चुका है। सीनेटर प्रो. डीपीएस रंधावा ने मामले को लेकर कहा था कि अब वह काला दौर बीत चुका है। अगर गेट खोला जाता है तो पीयू के कई विभागों को काफी राहत मिलेगी। पर किसी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। गेट नंबर 4 खुलने से जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा पार्किग की समस्या से भी निजात मिलेगी। यूटी पुलिस से बात की गई है। उम्मीद है कि जल्द गेट खुल जाएगा।

प्रो. अश्विनी कौल, सिक्योरिटी ऑफ चीफ, पंजाब यूनिवर्सिटी।

chat bot
आपका साथी