मलोया Cylinder Blast से लिया सबक, Gas Agency ने लोगों को दी LPG के सुरक्षित इस्तेमाल की ट्रेनिंग Chandigarh News

कैंप में आए लोगों को एलपीजी गैस को घर में इस्तेमाल करते हुए विभिन्न सावधानियां बरतने व अनहोनी को समय रहते टालने के बारे में प्रैक्टिकल तौर पर जानकारी दी।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 02:00 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 09:22 AM (IST)
मलोया Cylinder Blast से लिया सबक, Gas Agency ने लोगों को दी LPG के सुरक्षित इस्तेमाल की ट्रेनिंग Chandigarh News
मलोया Cylinder Blast से लिया सबक, Gas Agency ने लोगों को दी LPG के सुरक्षित इस्तेमाल की ट्रेनिंग Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। घरों में एलपीजी गैस के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर शनिवार को मलोया कॉलोनी में सनशाइन गैस एजेंसी की ओर से महिलाओं व अन्य लोगों के लिए एक जागरूकता ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सनशाइन गैस एजेंसी की मालकिन रवलीन उप्पल व चंडीगढ़ गौरक्षा विभाग अध्यक्ष एवं समाजसेवी ऋिषिराज उपस्थित रहे।

वहीं इस दौरान एजेंसी के मैनेजर सुरेश कुमार, वरिष्ठ कर्मी प्रदीप व पवन ने ट्रेनिंग कैंप में आए लोगों को एलपीजी गैस को घर में इस्तेमाल करते हुए विभिन्न सावधानियां बरतने व अनहोनी को समय रहते टालने के बारे में प्रैक्टिकल तौर पर जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में रवलीन उप्पल ने कैंप में आई महिलाओं से एलपीजी सिलेंडर को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने के बारे में सवाल भी किए और सही जवाब देने वाली पांच महिलाओं को पुरस्कृत किया।

मलोया सिलेंडर धमाके में गई थी एक की जान

गौरतलब हो कि बीते दिनों मलोया कॉलोनी के मकान नंबर-4495 में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के लीक होने से बहुत भयानक धमाका हुआ था। इस हादसे में घर के सामने से गुजर रहे एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं एक महिला व उक्त गैस एजेंसी का कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के बाद एजेंसी के द्वारा शहर के विभिन्न एरिया में एलपीजी गैस को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने संबधी जागरूकता कैंप लगाये जा रहे है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी