गैंगस्टरों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, खरड़ में पुलिस मुठभेड़ में हुए थे घायल

खरड़ अमन होम्स सोसायटी में पुलिस मुठभेड़ के बाद गैंगस्टराें की परेशानियां बढ़ गई है। पुलिस अब इन अाराेपिताें से पूछताछ करेगी कि वह माेहाली में क्या करने अाए थे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 10:00 AM (IST)
गैंगस्टरों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, खरड़ में पुलिस मुठभेड़ में हुए थे घायल
गैंगस्टरों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, खरड़ में पुलिस मुठभेड़ में हुए थे घायल

मोहाली, जेएनएन। खरड़ अमन होम्स सोसायटी में पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग के बाद घायल हुए गैंगस्टर नवदीप बुट्टर व गिरफ्तार गैंगस्टर कुलविंदर बुट्टर उर्फ किंदा, पलविंदर सिंह उर्फ पिंदा, अमरीक सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह व अमृतपाल सिंह को पुलिस ने खरड़ कोर्ट में पेश किया गया। वहां से अदालत ने उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए नामी गैंगस्टर नवदीप बुट्टर व गिरफ्तार उसके गैंगस्टर साथी जिस फ्लैट नंबर 6019  में किराये पर रह रहे थे, उस मकान का जब दौरान किया गया तो फ्लैट की रसोई में  हुक्के, शराब की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। इससे साफ जाहिर होता है कि पकड़े गए गैंगस्टर अपराध करने के साथ-साथ पक्के अय्याश थे। यह गैंगस्टर इस फ्लैट में बिना किसी खौफ व डर के यहां अय्याशी कर रहे थे। आरोपितों से पुलिस ने जो ओपन जिप्सी बरामद की है, उसमें बड़े-बड़े स्पीकर लगे थे। इसे वह दिन रात चलाकर तेज आवाज में गाने सुनते थे।

सहमी लड़की ने पड़ोसियों के घर काटी रात

सूत्रों के अनुसार जिस फ्लैट में गैंगस्टर रह रहे थे, उसके ऊपर वाले फ्लैट में 22 वर्षीय लड़की अकेली रह रही थी। शुक्रवार दोपहर हुई मुठभेड़ के बाद वह लड़की काफी सहम गई है। घटना के बाद उसने रात अपने पड़ोसियों के घर गुजारी। सुबह उसके लुधियाना से परिजन आकर उसे वापस ले गए। उन्होंने सुबह ही फ्लैट खाली कर दिया।

नहीं हुई थी गैंगस्टरों की वेरिफिकेशन

दरअसल यह फ्लैट गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ बुट्टर के साथी अमरीक सिंह निवासी गांव लोपों, लुधियाना महदूदां पंजाब, दीपिंदर सिंह गांव बुंदली, समराला, लुधियाना व अमरजीत सिंह निवासी जिला लुधियाना ने लिया था। प्रॉपर्टी डीलर ने इन्हीं तीन युवकों का 10 जुलाई को मकान मालकिन अवतार कौर के साथ एग्रीमेंट करवाया था। यह फ्लैट उन्होंने साढ़े 16 हजार रुपये में किराये पर लिया था।

प्रॉपर्टी डीलर मनीश शर्मा के पास उक्त तीन युवकों के आधार कार्ड की कॉपी है, जो उन्होंने पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दी थी। सूत्रों से पता चला है कि गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ बुट्टर छिपकर इन युवकों के साथ रहा रहा था। वह इस फ्लैट में रात के समय आता और दोपहर को चला जाता था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी