नगर निगम की मीटिंग में हंगामा, कांग्रेस के पार्षद ने वायरल ऑडियो टेप का उठाया मामला

नगर निगम सदन की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस के पार्षद देवेंद्र सिंह बबला ने नगर निगम के आेएसडी और सेलवेल कंपनी के प्रतिनिधि के बीच की बातचीत के वायरल हुए अाॅडियो का मामला उठाया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:47 AM (IST)
नगर निगम की मीटिंग में हंगामा, कांग्रेस के पार्षद ने वायरल ऑडियो टेप का उठाया मामला
नगर निगम की मीटिंग में हंगामा, कांग्रेस के पार्षद ने वायरल ऑडियो टेप का उठाया मामला

जेएनएन, चंडीगढ़। नगर निगम सदन की बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के पार्षद देवेंद्र सिंह बबला ने नगर निगम के आेएसडी और सेलवेल कंपनी के प्रतिनिधि के बीच की बातचीत के वायरल हुए कथित अाॅडियो का मामला उठाया। बबला ने कहा कि अगर मेयर ओएसडी और सेलवेल कंपनी के बीच बनी ऑडियो को लेकर जवाब नहीं देते हैं, तो इसका मतलब है कि वह इस में मिले हुए हैं।बबला ने कहा कि एक के बाद एक भ्रष्टाचार की ऑडियो वायरल हो रही है और धांधलियां सामने आ रही हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में नगर निगम के ओएसडी और सेलवेल कंपनी के प्रतिनिधि की बातचीत की ऑडियो के साथ विजिलेंस विभाग को शिकायत प्राप्त हुई है। विजिलेंस विभाग को यह शिकायत पंजाब के जलालाबाद से भेजी गई है। शिकायत के साथ कथित ऑडियो सीडी भी भेजी गई है। इस शिकायत में आला अधिकारियों को रिश्वत देकर मामला सुलझाने के आरोप लगाए गए हैं।इस शिकायत की एक सॉफ्ट कॉपी नगर निगम के कमिश्नर केके यादव को भेजी गई है।नगर निगम ने सेलवेल कंपनी से 26 करोड़ की रिकवरी लेनी है, जिसको लेकर कई बार कंपनी को नाेटिस भी भेजे गए हैं।यह मामला अभी अदालत में चल रहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी