विदेश भेजने के नाम पर युवक से नौ लाख रुपये ठगे, नकली वीजा दिखाकर झांसे में लिया

सेटलिंग अब्रॉड कंपनी के खिलाफ एक युवक ने विदेश भेजने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दी है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 10:04 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर युवक से नौ लाख रुपये ठगे, नकली वीजा दिखाकर झांसे में लिया
विदेश भेजने के नाम पर युवक से नौ लाख रुपये ठगे, नकली वीजा दिखाकर झांसे में लिया

जेएनएन, मोहाली। सेटलिंग अब्रॉड कंपनी के खिलाफ एक युवक ने विदेश भेजने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दी है। पीडि़त युवक की पहचान जम्मू निवासी जसकरण सिंह के तौर पर हुई है। पंजाब अगेंस्ट क्रप्शन के प्रधान सतनाम सिंह दांऊ ने बताया कि जसकरण सिंह ने विदेश में पढ़ाई के लिए अपना केस दिया था। जिसमें कंपनी द्वारा जसकरण सिंह से दो महीनों के अंदर विदेश में कई तरह के खर्चे दिखाकर नौ लाख ले लिए गए।

कंपनी द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन पर जाली वीजा दिखाकर शिकायतकर्ता से कुछ कागजात व एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा लिए और यह कहा गया कि कुछ दिनों मेें ही उसको बाहर भेज दिया जाएगा। पैसे हड़पने की नियत के साथ कनाडा एंबेसी को अधूरी जानकारी व फीस जमा करवा उसका वीजा रिजेक्ट करवाया गया। शिकायतकर्ता के सारे असली पेपर व पासपोर्ट कंपनी ने अपने पास जबरन रखे हुए हैं। इस तरह कंपनी द्वारा शिकायतकर्ता को बार-बार उलझाने की कोशिश की गई। कंपनी उसे न तो विदेश भेज रही है और न ही उसके पैसे वापस कर रही है। कंपनी प्रबंधक गौरव तलवार ने बताया कि उनका जसकरण सिंह के साथ एग्रीमेंट हुआ था। उनके पैसे विदेश में भेजे हुए हैं, जल्द यह मामला सुलझा लिया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी