खुशखबरीः भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा वनडे आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम मोहाली में होगा

चंडीगढ़ और मोहाली के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 10 मार्च को होगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 01:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 09:04 PM (IST)
खुशखबरीः भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा वनडे आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम मोहाली में होगा
खुशखबरीः भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा वनडे आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम मोहाली में होगा

[विकास शर्मा] चंडीगढ़। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली मैच वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल बोर्ड अॉफ कंट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने जारी कर दिया है। खुशी की बात यह है कि इस सीरीज का एक मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होगा। प्रतियोगिता का चौथा डे एंड नाइट मैच 10 मार्च को पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर के डेढ़ बजे शुरू होगा।

खास बात यह है कि यह पीसीए में खेला जाने वाला 25 वां वनडे मैच होगा। गौरतलब है कि मोहाली के मुल्लापुर में पीसीए का स्टेडियम साल 2020 तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीसीए के लिए यह अंतिम वनडे मैच में से एक मैच है।  

पंजाब क्रिकेट एसोसिसएशन के आर्नरी सेक्रेटरी आरपी सिंगला ने बताया कि आईएस बिंद्रा स्टेडियम और पीसीए के लिए यह सम्मान की बात है कि इसमें 10 मार्च को 25वां वनडे मैच होगा। हम इस मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं। आस्ट्रेलिया के होने वाला यह डे एंड नाइट मैच लोगों के लिए यादगार बने, इसके लिए इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। दर्शकों को कुछ दिनों के बाद इसकी टिकट अॉन लाइन और पीसीए स्टेडियम के टिकट काउंटर्स पर मिलना शुरू हो जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी