जाली दस्तावेज के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:12 AM (IST)
जाली दस्तावेज के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे
जाली दस्तावेज के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे

जासं, मोहाली : इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य जाली कागजात बनाकर बैंकों से एक्टिवा, मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाते थे और बाद में उसे बेच देते थे।

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ मनफूल सिंह ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य विमलेश कुमार निवासी उदसाह सफीपुर थाना अशीवन  जिला उन्नाव (यूपी) हाल निवासी कजहेड़ी चंडीगढ़ व बिमल कुमार निवासी गांव बिशनपुरा जीरकपुर अलग-अलग हीरो हांडा व टीवीएस एजेंसियों से जाली आइडी प्रूफ बनाकर टू-व्हीलर खरीदते थे। आरोपितों ने एचडीएफसी बैंक,  इंडियन बैंक और यस बैंक से जाली एड्रेस प्रूफ पर लोन करवाकर उन्हें आगे बेच दिया। आरोपितों से करीब 8 गाड़ियां बरामद हुई हैं, जिनमें 7 एक्टिवा व एक मोटरसाइकिल शामिल है।

एसएचओ मनफूल सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ फेज-1 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। उक्त गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं, जिनकी तालाश जारी है। सामान चोरी कर उसे कबाड़ी को बेचने वाले तीन काबू, कबाड़ी भी नामजद

दूसरे मामले के बारे में एसएचओ मनफूल सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में एक गिरोह सक्रिय था, जोकि लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। गिरोह के सदस्य सामान चोरी करने के बाद कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान अजय कुमार उर्फ हरियाणवी निवासी गांव बड़ागांव थाना लाड़वा कुरुक्षेत्र के रूप में हुई, जोकि इन दिनों शहीद ऊधम सिंह कॉलोनी में झुग्गियों में रह रहा था। इसके अलावा उसके साथी सरवेज कुमार निवासी गांव सोथर जिला फतेहपुर (यूपी)हाल निवासी बलौंगी व कमलेश शंकर निवासी गांव चबराहा जिला हरदोई (यूपी)हाल निवासी शहीद ऊधम सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ थाना फेज-1 में मामला दर्ज हुआ है। आरोपितों से पुलिस को 4 एलसीडी व सीपीयू, लैपटॉप दो मोटरसाइकिल और मोबाइल  फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में विजय कुमार नाम के कबाड़ी को भी नामजद कर लिया है, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी