गगनेजा हत्याकांड के 11 आरोपित मोहाली की एनआईए कोर्ट में पेश, तिहाड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया Chandigarh News

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा को 6 अगस्त 2016 में जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने सरेआम गोलियां मार दी थीं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 04:11 PM (IST)
गगनेजा हत्याकांड के 11 आरोपित मोहाली की एनआईए कोर्ट में पेश, तिहाड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया Chandigarh News
गगनेजा हत्याकांड के 11 आरोपित मोहाली की एनआईए कोर्ट में पेश, तिहाड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। वर्ष 2016 में जालंधर में आरएसएस सहकार्यवाहक जगदीश गगनेजा मर्डर मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने वीरवार को 11 आरोपितों को मोहाली की एनआईए कोर्ट में पेश किया। इन्हें तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। आरोपितों में हरदीप सिंह शेरा, रमनदीप बग्गा, जगतार सिंह जोहल, धरमिंदर गुगनी, अमनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिल कुमार कला, रवि पाल, परवेज मलूक और पहाड़ सिंह शामिल है। रमनदीप बग्गा को 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। 16 जुलाई को दोबारा कोर्ट में किया जाएगा पेश। अदालत ने बाकी सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।

बता दें कि ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा हत्याकांड की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। सबसे पहले मामले की जांच पंजाब पुलिस ने की थी। जब उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी जांच सीबीआइ को सौंप दी गई थी। जब पंजाब पुलिस और सीबीआइ किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं दिखा सकीं तो सीबीआइ स्पेशल कोर्ट ने जांच एनआइए को सौंप दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद एनआइए ने यह मामला अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था।

यह है मामला

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा को 6 अगस्त 2016 में जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने सरेआम गोलियां मार दी थी। वारदात के वक्त जगदीश गगनेजा अपनी पत्नी सुदेश रानी के साथ खरीददारी करने के लिए आए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बाद में लुधियाना की पुलिस ने चार लोगों को गगनेजा हत्याकांड में पकड़ा था। संघ नेता गगनेजा गोलीकांड मामले में जालंधर पुलिस ने सुखदेव नगर के रहने वाले शिवसेना नेता अमित अरोड़ा, लुधियाना के जमालपुर के मनी कुमार, लुधियाना के छावनी मोहल्ला के भारती संधू और लुधियाना के अजीत नगर के समर डिसूजा को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि लुधियाना में संघ नेता नरेश कुमार पर हमले के तार गगनेजा के साथ जुड़े होने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी