क्रिकेट स्टेडियम-16 में जल्द लगेगा लेटेस्ट मॉडल का इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड

अब क्रिकेट स्टेडियम-16 को अपग्रेड और रेनोवेट करने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:11 PM (IST)
क्रिकेट स्टेडियम-16 में जल्द लगेगा लेटेस्ट मॉडल का इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड
क्रिकेट स्टेडियम-16 में जल्द लगेगा लेटेस्ट मॉडल का इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट अब क्रिकेट स्टेडियम-16 को अपग्रेड और रेनोवेट करने जा रहा है। गौरतलब है कि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट स्टेडियम-16 का महत्व काफी बढ़ गया है। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन का अस्थायी ऑफिस भी इसी स्टेडियम में है। यूटीसीए के खिलाड़ी भी स्टेडियम में ही प्रेक्टिस करते हैं। यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर तेजदीप सिंह सैनी ने बताया कि रेनोवेशन में सबसे पहले पिच के लेवल को छह इंच तक ऊंचा किया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के प्रेक्टिस करने के लिए अतिरिक्त 15 नेट लगाए जाएंगे। वहीं, अपग्रेडेशन में स्टेडियम में लगे इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड को बदला जाएगा और उसकी जगह नया और लेटेस्ट मॉडल का स्कोर बोर्ड लगाया जाएगा। इसके साथ ही हॉकी स्टेडियम-42 में इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड इंस्टॉल किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के इंजीनियरिग विग को लिखित आदेश दे दिए गए हैं। यह जल्द इंस्टॉल हो जाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए है काफी जमीन

स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर तेजदीप सिंह सैनी ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम-16 मौजूदा समय में भी इंटरनेशनल स्तर का इन्फ्रास्ट्रक्चर है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए चेंजिग रूम, मीडिया सेंटर, टीवी टावर्स, प्रेक्टिस नेट, मल्टी स्पेशिएलिटी जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। स्टेडियम के चारों ओर पार्किग के लिए अच्छी खासी जगह है। इसके अलावा मई 2013 में स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगाई थी, जिसके बाद से स्टेडियम में डे-नाइट मैच का आयोजन हो रहा है। बावजूद इसके अभी भी बहुत करना बाकी है, जिससे इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच हो सकें। स्टेडियम में यूटी स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की क्रिकेट एकेडमी पहले से चलती है। ऐसे में हम स्टेडियम को पूरी तरह से बंद नहीं कर सकते और धीरे-धीरे करके स्टेडियम को हाईटेक करेंगे। पीछे 13 साल से स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल इवेंट नहीं

सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 1960 में 10 एकड़ भूमि पर किया गया था। 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में एक टेस्ट, दो वनडे और दो प्रेक्टिस मैच खेले जा चुके हैं। स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर 1990 को इंडिया और श्रीलंका के बीच में खेला गया था। वहीं, स्टेडियम में पहला वनडे मैच 27 जनवरी, 1985 को इंडिया और इंग्लैंड के बीच में खेला गया। वहीं, दूसरा और अंतिम वनडे मैच आठ अक्टूबर 2007 को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। इसके अलावा चार अक्टूबर 2006 को श्रीलंका के साथ और पांच अक्टूबर को बंगलादेश के साथ पंजाब स्टेट इलेवन के बीच में प्रेक्टिस मैच हुआ था। लेकिन पीछे 13 साल से सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल इवेंट नहीं हुआ है। यूटीसीए को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि क्रिकेट स्टेडियम-16 में भी आइपीएल और इंटरनेशनल स्तर के मैच होंगे।

chat bot
आपका साथी