फूड एंड सप्लाई विभाग के दफ्तर में दो हफ्ते से काम ठप

स्थानीय मॉडल टाउन एरिया में बंद हो चुके सेवा केंद्र परिसर में अब फूड एंड सप्लाई विभाग का दफ्तर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:09 AM (IST)
फूड एंड सप्लाई विभाग के दफ्तर में दो हफ्ते से काम ठप
फूड एंड सप्लाई विभाग के दफ्तर में दो हफ्ते से काम ठप

संवाद सहयोगी, कुराली : स्थानीय मॉडल टाउन एरिया में बंद हो चुके सेवा केंद्र परिसर में अब फूड एंड सप्लाई विभाग का दफ्तर है। मगर यहां का बिजली कनेक्शन कटने की वजह से पिछले करीब दो हफ्ते से कामकाज पूरी तरह ठप है। इसके चलते राशन कार्ड से संबंधित कार्य करवाने दफ्तर पहुंच रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मॉडल टाउन एरिया में सरकार द्वारा बनाए गए सेवा केंद्र के बंद होने के बाद करीब चार महीने पूर्व यहां फूड एंड सप्लाई विभाग के दफ्तर को एसडीएम खरड़ के निर्देशों पर शिफ्ट कर दिया गया था। सेवा केंद्र का करीब ढाई लाख रुपये का बिजली का बिल पेंडिग है। इसके चलते पावरकॉम की तरफ से बीते 26 दिसंबर को सेवा केंद्र पर लगा बिजली का मीटर उतार पावर कनेक्शन काट दिया गया था।

दफ्तर के इंस्पेक्टर शिव शंकर ने बताया कि दफ्तर में सारा काम कम्प्यूटराइज्ड है। लिहाजा पावर का कनेक्शन कट होने से जरूरी मेल भेजने,हेड ऑफिस में जरूरी इन्फॉर्मेशन सेंड करने, प्रिट आउट निकालने सहित राशन कार्ड से संबंधित पब्लिक डीलिग के कार्य पूरी तरह बंद हैं। इसके इलावा बिजली नहीं होने से बिल्डिग में वाटर सप्लाई बंद होने से भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम दफ्तर को भेजा पत्र

इंस्पेक्टर शिव शंकर के अनुसार सेवा केंद्र का लगभग दो लाख 42 हजार रुपये का बिजली का बिल पहले ही पेंडिग था। लगभग चार महीनों में उनके दफ्तर का बिजली का बिल करीब आठ हजार रुपये बनता है। इस संबंध में बीते वीरवार को रेनू बाला (डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर) तथा एसडीएम खरड़ हिमांशु जैन को लेटर भेज स्थिति से अवगत करवाते हुए समस्या का निवारण कराने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी