दक्ष खोखर ने टेनिस के खिताब कर किया कब्जा

जासं, चंडीगढ़ : लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग में दक्ष खोखर ने अनहद वीर ¨सह को 6-2 के अंतर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:57 PM (IST)
दक्ष खोखर ने टेनिस के खिताब कर किया कब्जा
दक्ष खोखर ने टेनिस के खिताब कर किया कब्जा

जासं, चंडीगढ़ : लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग में दक्ष खोखर ने अनहद वीर ¨सह को 6-2 के अंतर से हराकर टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। पीयू के टेनिस मैदान में खेले गए मुकाबले में अंडर-12 आयु वर्ग के फाइनल मैच में दक्ष ने अनूज पाल को 6-5 से मात देकर पहला स्थान हासिल किया। नाइपर मोहाली के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

जासं, चंडीगढ़ : इंडियन सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ जेनोबायोटिक्स के तीसरे वार्षिक समारोह में नाइपर मोहाली के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस समारोह में नाइपर से मयूर लाडूमोर, अंकित बलहारा, अरविंद, रचना पल्लि, पम्मी, प्रार्थना, आरजू ठाकुर और शीना शर्मा ने भाग लिया। इंडियन सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ जेनोबायोटिक्स एक सामाजिक बॉडी है, जो कि फार्माकोकाइनेटिक-फ्रार्माकोडाएनेमिक विज्ञान से संबंधित है।

इन स्टूडेंट्स ने फार्मास्टूकिल के विशेषज्ञ डॉ. सरनजीत के नेतृत्व में काम किया है। इस मौके पर बेस्ट पोस्टर मेकिंग के लिए आरजू के अलावा मौखिक प्रस्तुतिकरण में पम्मी को और शोध कैरियर पर जानकारी देने के लिए शीना को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 10 से 13 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में हुआ था। यूआइपीएस की जागृति ने जीता खिताब

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग के 7वें सेमेस्टर की छात्रा जागृति शर्मा ने खिताब हासिल किया है। जागृति ने राष्ट्रीय एलोक्यूशन प्रतियोगिता के जोनल राउंड में फार्मेसी में पहला स्थान हासिल किया है। इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंवीटेशनल प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को मंच दिया गया था, जहा से वह अपने विचार रख सकें। यह प्रतियोगिता अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई, जिसमें पंजाब से कई छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। जागृति को उसकी कामयाबी पर एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी