Helpline Number पर स्‍टूडेंट्स की समस्‍याओं का हो रहा समाधान, हर दिन 200 से ज्‍यादा कॉल

सेल्फ हेल्प गाइडेंस एंड सपोर्ट के लिए लतिका शर्मा ने बताया कि उनके पास औसतन 250 स्टूडेंट्स कॉल करके किस प्रकार परीक्षा की तैयारियां करें इस बारे में जानकारी ले रहे हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 04:22 PM (IST)
Helpline Number पर स्‍टूडेंट्स की समस्‍याओं का हो रहा समाधान, हर दिन 200 से ज्‍यादा कॉल
Helpline Number पर स्‍टूडेंट्स की समस्‍याओं का हो रहा समाधान, हर दिन 200 से ज्‍यादा कॉल

चंडीगढ़,[वैभव शर्मा]। कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन में सबसे अधिक परेशान बड़ी क्लास के छात्रों को झेलनी पड़ रही है। इस परेशानी को भांपते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. राजकुमार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में एक्सपर्ट प्रोफेसर की मदद से हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं। जिससे स्टूडेंट्स की परेशानियों को हल किया जा सके। स्टूडेंट्स मदद के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी परेशानी को वाट्ससएप के जरिये मैसेज भी कर सकते हैं। इस समय अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट क्लास की परीक्षाएं और दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है।

एक हेल्पलाइन नंबर पर आ रही है औसतन 200 से ज्यादा कॉल

हेल्पलाइन नंबरों पर एक दिन में करीब 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स काॅल कर रहे हैं। यह आंकड़ा केवल एक नंबर का है। सेल्फ हेल्प गाइडेंस एंड सपोर्ट के लिए लतिका शर्मा ने बताया कि उनके पास औसतन 250 स्टूडेंट्स कॉल करके किस प्रकार परीक्षा की तैयारियां करें इस बारे में जानकारी ले रहे हैं।

स्टूडेट्स को सता रहा परीक्षा का डर: दीपक कौशिक

दीपक कौशिक।

पीयू द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर सबसे ज्यादा काॅल परीक्षा को लेकर आ रही है। पीयू नॉन फैकल्टी एसोसिएशन के प्रधान दीपक कौशिक ने बताया कि स्टूडेंट्स काॅल कर पूछ रहे हैं कि परीक्षा का आयोजन कब होगा। उसके अलावा स्टूडेंट्स अपनी फीस के स्टेटस को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं।

योगा से स्टूडेंट्स को मिल रहा पॉजिटिव मोटिवेशन: डॉ. नीरू मिलक

डॉ. नीरू मलिक।

पीयू फैलो और असिस्टेंट प्रोफेसर देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन डॉ. नीरू मलिक ने कहा कि स्टूडेंट्स जब उनके पास कॉल कर रहें हैं तो वह बहुत ज्यादा पेनिक होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वह स्टूडेंट्स पेनिक है जो फाइनल ईयर के हैं। ऐसे में उन्हें मोटिवेट करने के लिए योगा करने की सलाह दी जा रही है, जिसका असर भी हो रहा है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर्स  इमोशनल इंटेलिजेंस: इंदु अग्रवाल: 9888877722 रिलेक्सेशन एंड माइंड ट्रेनिंग: सोनिया अग्रवाल: 7589219853 सेल्फ हेल्प गाइडेंस एंड सपोर्ट: लतिका शर्मा : 9988171707 फिजिकल फिटनेस: प्रो गुरमीत सिंह: 9872723820 नैचुरोपैथी: डॉ राकेश मलिक: 9871233666 योगा: डॉ नीरू मलिक: 9871133666 डाइटीशियन: एकता : 9872841200 पर्सनेलिटी डवलपमेंट, एटीट्यूट बिल्डिंग एंड लाइफस्टाइल मैनेजमेंट : मनवीन : 9876917941 वर्स्ट ऑफ क्राइसिस में जीना: नवीन: 7011120739 पियर सपाेर्ट ग्रुप ऑफ स्टूडेंट: सौंबदा: 9871469823 परीक्षा: केजी ग्रोवर: 9464511696 और दीवक कौशिक: 8146700440 एडमिशन: दीपक सिंह राण: 9803069111 और देवेंद्र सिंह रावत 9780413094 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी