चंडीगढ़ की मणिपुर पर शानदार 112 रनों से जीत

शिवम भांबरी के अर्धशतक और गुरिंद्र सिंह की झटकी तीन विकट की बदौलत चंडीगढ़ ने चेन्नई में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी (प्लेट ग्रुप) के अतंर्गत खेले गए एक मैच में मणिपुर के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 112 रनों की शानदार जीत दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:47 PM (IST)
चंडीगढ़ की मणिपुर पर शानदार 112 रनों से जीत
चंडीगढ़ की मणिपुर पर शानदार 112 रनों से जीत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शिवम भांबरी के अर्धशतक और गुरिंद्र सिंह की झटकी तीन विकट की बदौलत चंडीगढ़ ने चेन्नई में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी (प्लेट ग्रुप) के अतंर्गत खेले गए एक मैच में मणिपुर के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 112 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ चंडीगढ़ ने प्वाइंट्स टेबल पर छह अंक जुटा लिए हैं, जबकि टीम का अगला मुकाबला 15 जनवरी को मिजोरम के साथ है। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज कप्तान मनन वोहरा और सरुल कंवर की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए। मणिपुर को पहली सफलता छठे ओवर में प्राप्त हुई, जब अजय सिंह ने सरुल सिंह और उनके 14 के निजी और टीम के 41 के स्कोर पर आउट किया। शिवम भांबरी ने कप्तान के स्कोर और गति देने का प्रयास  किया ही था कि मनन वोहरा 11वें ओवर में लांग्लोनिबा का शिकार हुए। इस समय स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन था। अंकित कौशिक ने संयम का बखूबी परिचय देते हुए भांबरी का बेहतरीन साथ दिया और तीसरे विकेट की साझेदारी में 71 रन जोड़े। 25 गेंदों पर 38 रनों की सधी पारी खेल रहे अंकित कौशिक 18वें ओवर में विश्वजीत की गेंद पर किशन को कैच थमा बैठे, जिससे की चंडीगढ़ का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 138 हुआ। वहीं, दूसरे छोर पर भांबरी ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, परंतु 19वें ओवर में थाकचोम किशन ने भांबरी (56) की शानदार पारी का अंत किया और स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 149 हुआ। पारी के अंतिम क्षणों ने जसकरन सिंह ने छह गेंदों पर ताबड़तोड़ 16 रन जुटाए जोकि विश्वजीत द्वारा क्लीन बोल्ड हुए। नाबाद जसकरन सोही (8) और गुरिंद्र सिंह (6) की बदौलत चंडीगढ़ ने निधार्रित छह विकेट के नुकसान पर कुल 178 रन जुटाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम बिपुल शर्मा और जसकरनदीप सिंह के घातक गेंदबाजी के समक्ष लाचार साबित हुई। पारी के तीसरे ओवर में विपुल शर्मा ने करनजीत को आउट किया, जिसके बाद अगले ही ओवर में जसकरनदीप ने नरसिंह यादव को शून्य पर चलता किया। विपुल ने अपने अगले ही ओवर में प्रफुल्लमणि को शून्य पर आउट कर मणिपुर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर सात रन कर दिया। आठवें ओवर में कप्तान ने गेंद गुरिंद्र को थमाई जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। इस ओवर में गुरिंद्र ने नितेश (6) को अपनी ही गेंद पर लपका। फार्म को जारी रखते हुए गुरिंद्र ने इसी स्पैल में कप्तान रैक्स (2) और लांग्लोनिबा (6) को भी अपनी चपेट में लिया, जिससे की मणिपुर छह विकेट के नुकसान पर सिमटती नजर आई। गौरव गंभीर ने 11वें ओवर में शाह (1) को विपुल शर्मा के हाथों कैच करवा कर स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 26 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों तक किशन और थारचोक किशन की 40 रनों की साझेदारी मात्र एक औपचारिकता रह गई, जब मणिपुर निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 66 रन की जुटा पाया। गुरिन्द्र ने दस रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि विपुल शर्मा ने आठ रन देकर दो विकेट चटकाए। 

chat bot
आपका साथी