Corona Vaccine Update : इंतजार खत्म, पीजीआइ चंडीगढ़ एक हफ्ते में शुरू करेगा टीकाकरण

Corona Vaccine Update चंडीगढ़ पीजीआइ में कोवि शिल्ड वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। 149 वालंटियर्स को कोवि शिल्ड वैक्सीन की दो डोज दी गई थी। किसी भी वालंटियर में वैक्सीन के साइड इफेक्ट या घातक परिणाम देखने को नहीं मिले।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 08:44 AM (IST)
Corona Vaccine Update : इंतजार खत्म, पीजीआइ चंडीगढ़ एक हफ्ते में शुरू करेगा टीकाकरण
पीजीआइ में कोरोना टीकाकरण के लिए चार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। Corona Vaccine Update : पीजीआइ में एक हफ्ते के अंदर कोरोना टीकाकरण शुरु हो जाएगा। यह कहना है पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम का। पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने कहा कि पीजीआइ में हुए कोवि शिल्ड वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। 149 वालंटियर्स को कोवि शिल्ड वैक्सीन की दो डोज दी गई थी। किसी भी वालंटियर में वैक्सीन के साइड इफेक्ट या घातक परिणाम देखने को नहीं मिले। प्रो. जगतराम ने कहा परिक्षण के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कोवि शिल्ड वैक्सीन हर तरह से लोगों के लिए सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पीजीआइ में वैक्सीन को पूर्वाभ्यास किया जा चुका है। पूर्वाभ्यास के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं आई।

पीजीआइ में बनाए गए चार वैक्सीनेशन सेंटर

प्रो. जगतराम ने कहा कि पीजीआइ में कोरोना टीकाकरण के लिए चार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें पीजीआइ के पीडियाट्रिक विभाग, नेहरू एक्सटेंशन सेंटर (कोविड ट्रीटमेंट सेंटर), नेहरू हॉस्पिटल और न्यू ओपीडी ब्लाक में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। हर वैक्सीनेशन सेंटर में 20 से 25 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैयार की गई है। जोकि टीकाकरण को देखेगी। इस टीम में तैनात किए गए सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

12 हजार हेल्थ वर्करों को पहले चरण में दी जाएगी वैक्सीन

पीजीआइ में प्रथम चरण में 12 हजार हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। प्रो. जगतराम ने कहा इसमें आठ हजार पीजीआइ के रेगुलर इम्पलाइज हैं। जबकि चार हजार कांट्रैक्ट पर रखे गए हेल्थ वर्कर शामिल हैं। इन सभी हेल्थ वर्करों का रिकॉर्ड आनलाइन रजिस्टर्ड किया जा चुका है। टीकाकरण के बाद इन सभी हेल्थ वर्करों का रिकॉर्ड केंद्र सरकार को दोबारा से भेजा जाएगा।

पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों का इस तरह होगा टीकाकरण

प्रो. जगतराम ने कहा हर व्यक्ति और स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी। पहले डोज देने के बाद एक व्यक्ति को चार से छह हफ्ते के अंदर दूसरी डोज दी जाएगी। दो डोज लगने के बाद एक व्यक्ति का टीकाकरण पूरा होगा। अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन की पहली डोज लगाने के बाद चार से छह हफ्ते के अंदर दूसरी डोज नहीं लगवाता है। तो इसमें घबराने की बात नहीं। वो व्यक्ति पहली डोज लगवाने की तारीख से लेकर तीन महीने तक कभी भी दूसरी डोज लगवा सकता है।

वैक्सीन की स्टोरेज में नहीं आएगी कोई दिक्कत

प्रो. जगतराम ने बताया वैक्सीन की स्टोरेज में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि वैक्सीन की स्टोरेज के लिए दो से आठ डिग्री सेल्सियस का तापमान चाहिए। जोकि यहां के वातावरण के मुताबिक सटिक बैठता है। एेसे में वैक्सीन की स्टोरेज के लिए भी पीजीआइ में पुख्ता बंदोबस्त किए जा चुके हैं। ताकि तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते वैक्सीन की डोज बेकार न जाए।

chat bot
आपका साथी