चंडीगढ़ में आज तीन जगह लगेगा कोरोना जांच कैंप, सात जगह आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, फ्री में कराएं टेस्ट

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को शहर में तीन जगहों पर कोविड जांच कैंप लगाया जाएगा। कैंप में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा। लोग अपना और परिवार का कैंप में पहुंचकर निशुल्क टेस्ट करा सकते हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 09:57 AM (IST)
चंडीगढ़ में आज तीन जगह लगेगा कोरोना जांच कैंप, सात जगह आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, फ्री में कराएं टेस्ट
चंडीगढ़ में आज तीन जगह कोरोना जांच कैंप लगेगा।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को शहर में तीन जगहों पर कोविड जांच कैंप लगाया जाएगा। कैंप में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा। लोग अपना और परिवार का कैंप में पहुंचकर निशुल्क टेस्ट करा सकते हैं।

यह कैंप धनास स्थित पुर्नवास कॉलोनी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मौलीजागरां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सेक्टर-26 स्थित सब्जी मंडी में कैंप लगाया जाएगा। कैंप से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर-0172-2752038, 0172-2728703, 0172-2549524 और 9779558282 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह कैंप सुबह 10 से शाम चार बजे तक लगेगा।

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग

एमटी नंबर एक आइएसबीटी सेक्टर-17 एमटी नंबर दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पुर्नवास कॉलोनी धनास एमटी 45 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सिटको, इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ एमटी 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मौलीजागरां एमटी 6 पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर-26 एमटी 7 सब्जी मंडी सेक्टर-26

यह भी पढ़ेंः Private School's को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से झटका, वेबसाइट पर अपलोड करनी ही होगी आय-व्यय की बैलेंसशीट

यह भी पढ़ेंः Chandigarh Weekend Curfew News: चंडीगढ़ में शनिवार-रविवार को कर्फ्यू लागू, जानें क्या रहेंगे नियम

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी