चंडीगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी, प्रशासन ने 20 नए कंटेनमेंट जोन बनाए

20 दिन पहले तक चंडीगढ़ में कोरोना के मामले कहीं अधिक तेजी से बढ़ रहे थे। लेकिन जब से छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदी लगाई गई मामले घटे हैं। अब रोजाना ठीक होने वाले से कम मरीज आ रहे हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:00 PM (IST)
चंडीगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी, प्रशासन ने 20 नए कंटेनमेंट जोन बनाए
इनमें प्रशासन ने विभिन्न तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। अब यहां से आवाजाही नहीं हो सकती।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना के मामले जिस एरिया में बढ़ रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। वीरवार को 20 नए ऐसे एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। इनमें प्रशासन ने विभिन्न तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। अब यहां से आवाजाही नहीं हो सकती। प्रशासन की टीम ही एरिया मेंं जरूरी सुविधाएं और सामान उपलब्ध कराएगी।

स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथाेरिटी की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरपर्सन एडवाइजर मनोज परिदा ने यह आदेश जारी किए हैं। बता दें कि 20 दिन पहले तक चंडीगढ़ में कोरोना के मामले कहीं अधिक तेजी से बढ़ रहे थे। लेकिन जब से छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदी लगाई गई मामले घटे हैं। अब रोजाना ठीक होने वाले से कम मरीज आ रहे हैं।

इन एरिया को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

सेक्टर-7 में एक, 15 में दो, 20 में दो, 22 में तीन, 23 में एक, 27, 28, 37 में दो, 38डी, 40 में दो, 44डी, 47, 63, मौली कांप्लेक्स मौली जागरां में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन पूरे सेक्टरों की बजाए कुछ घरों का चयन कर कंटेनमेंंट जोन बनाया गया है। साथ एसडीएम स्तर के अधिकारी इन एरिया की रेगुलर मॉनीटरिंग करेंगे।

chat bot
आपका साथी