MC House Meeting: जेपी प्लांट को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद उलझे, बबला की मेयर के साथ बहस

जेपी प्लांट के मुद्दे को लेकर मेयर राजबाला मलिक और बबला के बीच जमकर बहस हुई। मेयर ने कहा कि शहर की भलाई के लिए ही यह रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 08:05 AM (IST)
MC House Meeting: जेपी प्लांट को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद उलझे, बबला की मेयर के साथ बहस
MC House Meeting: जेपी प्लांट को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद उलझे, बबला की मेयर के साथ बहस

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बुधवार दोपहर को हुई विशेष बैठक में जेपी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में उलझ पड़े। यह मीटिंग विशेष तौर पर डड्डूमाजरा में चल रहे जेपी प्लांट को बंद करने या चलाने को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। बबला ने प्लांट को लेकर भाजपा पार्षदों पर जमकर आरोप लगाए। कांग्रेस पार्षद दविंदर सिंह बबला ने कहा कि जब 25 फरवरी को जेपी प्लांट को लेकर फैसला हो चुका था तो आज रिव्यू मीटिंग क्यों रखी गई है।

मुद्दे को लेकर मेयर राजबाला मलिक और बबला के बीच जमकर बहस हुई। मेयर ने कहा कि शहर की भलाई के लिए ही यह रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है। दूसरी ओर बबला ने कहा कि 25 फरवरी को फैसला हो चुका है कि जेपी कंपनी से प्लांट छुड़वाया जाएगा। ऐसे में आज फिर से उस प्लांट को चलाने का रिव्यू एजेंडा क्यों लाया गया है, यह बात समझ से परे है।

chat bot
आपका साथी