अक्तूबर 2020 में नौकरी खो चुके कंप्यूटर शिक्षकों को दोबारा मिलेगी नौकरी

काम पर बने रहने के लिए पैसे न देने के कारण अक्टूबर 2020 में शिक्षा विभाग से नौकरी खो चुके 53 सीनियर और जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रटर को दोबारा से नौकरी मिलेगी। यह नौकरी शिक्षा विभाग मई 2022 से शिक्षकों को दोबारा से देगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 May 2022 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2022 07:39 PM (IST)
अक्तूबर 2020 में नौकरी खो चुके कंप्यूटर शिक्षकों को दोबारा मिलेगी नौकरी
अक्तूबर 2020 में नौकरी खो चुके कंप्यूटर शिक्षकों को दोबारा मिलेगी नौकरी

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़

काम पर बने रहने के लिए पैसे न देने के कारण अक्टूबर 2020 में शिक्षा विभाग से नौकरी खो चुके 53 सीनियर और जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रटर को दोबारा से नौकरी मिलेगी। यह नौकरी शिक्षा विभाग मई 2022 से शिक्षकों को दोबारा से देगा। कांट्रेक्ट पर काम कर रहे शिक्षकों से काम लेने वाले कांट्रेक्टर को चुनने के के लिए शिक्षा विभाग ने जेम पोर्टल पर दिसंबर 2021 को कांट्रेक्ट की बीड डाली गई थी, जिसमें सेक्टर-34 स्थित जाहरवीर कंपनी को ठेका मिला है। कांट्रेक्ट मिलने की अंतिम सूचना मार्च 2022 को प्रशासन और दो मई 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित स्कूल प्रिसिपल और हैडमास्टर को दी है। प्रिसिपल और हैडमास्टर को मिली जानकारी में सितंबर 2020 तक विभाग में काम करने वाले शिक्षकों के नाम सम्मिलित है। विभागीय जानकारों की माने तो इस आदेश से नौकरी खो चुके शिक्षकों को लाभ मिलेगा उसके साथ स्कूल में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को भी लाभ मिलेगा। शिक्षकों की कमी के चलते 11वीं और 12वीं कक्षा में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के पास शिक्षक नहीं थे। 115 जूनियर जबकि 48 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की होगी नियुक्ति

जाहरवीर कंपनी को मिले कांट्रेक्ट में शहर के स्कूलों में 163 शिक्षकों की नियुक्ति दिखाई गई है, जिसमें 115 जूनियर और 48 सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर रहेंगे। अक्टूबर 2020 में 53 शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के बाद विभाग के पास 97 कंप्यूटर शिक्षक बाकी बचे थे। जबकि 13 शिक्षक नौकरी छोड़ गए थे। 1400 ज्यादा शिक्षकों की है विभाग में कमी

शिक्षा विभाग की बात करें तो शहर के 116 सरकारी स्कूलों में इस समय 1400 से ज्यादा शिक्षकों की कमी है। जबकि कोरोना काल में शहर के सरकारी स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों की बढ़ोतरी हो चुकी है, जिन्हें बिना शिक्षकों के संभालना विभाग के लिए चुनौती बन चुका है।

chat bot
आपका साथी