इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ इनवॉयस न देने पर ईटीसी को शिकायत

विशाल पाठक चंडीगढ़ फ्लाइट में कस्टमर को खाने-पीने का सामान ऑर्डर करने पर बिल का भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 10:42 PM (IST)
इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ इनवॉयस न देने पर ईटीसी को शिकायत
इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ इनवॉयस न देने पर ईटीसी को शिकायत

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : फ्लाइट में कस्टमर को खाने-पीने का सामान ऑर्डर करने पर बिल का भुगतान करते समय इनवॉयस न देने पर इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ मामला सामने आया है। यहां तक कि कस्टमर को कैश रिसीप्ट दी गई, उसमें एयरलाइंस की ओर से अपना जीएसटी नंबर, फूड कोड, कितना प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है, जानकारी नहीं दी गई थी। इस पर इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ पंजाब के एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (ईटीसी) को लिखित में शिकायत दी गई है। इस पर ईटीसी ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ इन्क्वायरी मार्क करते हुए रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सेक्टर-21ए के रहने वाले एडवोकेट अजय जग्गा ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ पंजाब के ईटीसी को यह शिकायत दी है। जग्गा ने अपनी शिकायत में कहा है कि हाल ही में उन्होंने मोहाली स्थित चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए इंडिगो एयरलाइंस में सफर किया। फ्लाइट में सफर के दौरान उन्होंने स्टाफ से खाने-पीने के लिए कुछ फूड आइटम्स ऑर्डर किए थे। कैश पेमेंट की, बाद में पकड़ा दी रिसीप्ट

जग्गा ने फ्लाइट में ही इन फूड आइटम्स के ऑर्डर पर कैश में पेमेंट की। जब उन्होंने एयर होस्टेस से बिल इनवॉयस मांगा। एयर होस्टेस ने उन्हें इसकी जगह कैश रिसीप्ट पकड़ा दी। जबकि इन फूड आइटम्स के ऑर्डर किए जाने पर जो रिसीप्ट पकड़ाई गई थी, उसमें जीएसटी को लेकर पक्का बिल नहीं दिया गया था। इंडिगो एयरलाइंस की कैश रिसीप्ट में भी नहीं था जीएसटी नंबर

एडवोकेट अजय जग्गा ने बताया कि जीएसटी लॉ के मुताबिक किसी भी सेल व परचेज के समय पक्का बिल (इनवॉयस) देना जरूरी है। जिसमें कस्टमर से किस आइटम पर कितने प्रतिशत जीएसटी वसूल किया गया और जीएसटी नंबर होना जरूरी है। एडवोकेट अजय जग्गा ने कहा कि मोहाली स्थित चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना हजारों यात्री ट्रैवल करते हैं। फ्लाइट्स में पैसेंजर अकसर अपनी यात्रा के दौरान खाने-पीने का सामान ऑर्डर करते हैं। पंजाब के एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर से एयरलाइंस द्वारा जीएसटी टैक्स सही से जमा कराए जाने को लेकर जांच की मांग की है। जग्गा ने कहा कि जो कैश रिसीप्ट पकड़ाई जा रही हैं, उसमें फूड आइटम्स की सप्लाई और इन फूड आइटम्स को कहां बेचा जा रहा है। इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही। यह जानकारी कस्टमर और विभागीय अफसर के पास होनी जरूरी है।

chat bot
आपका साथी