करोड़ों रुपये का डाटा चुरा अन्य कंपनी को बेचा, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : आइटी और बीपीओ सर्विसेज में काम करने वाली ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Nov 2017 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Nov 2017 06:56 PM (IST)
करोड़ों रुपये का डाटा चुरा अन्य कंपनी को बेचा, तीन गिरफ्तार
करोड़ों रुपये का डाटा चुरा अन्य कंपनी को बेचा, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : आइटी और बीपीओ सर्विसेज में काम करने वाली ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एक कंपनी के जीरकपुर स्थित केवी मार्केटिंग सॉल्यूशंस कंपनी के ऑफिस के छह कर्मचारियों ने मिलकर कंपनी का करोड़ों रुपये की कीमत का डाटा चुराकर अन्य कंपनियों को बेच दिया। शिकायत मिलने पर पहले जीरकपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी तनुदीप सिंह को गिरफ्तार किया। अब यह मामला स्टेट साइबर क्राइम को सौंपा गया है। साइबर क्राइम ने मामले में आरोपी सुमित शर्मा और विवेक कादियान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कंपनी के मैनेजर सुखदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी का वीआइपी रोड पर ऑफिस है। कंपनी में काम करने वाले पंचकूला के सेक्टर 15 में रहने वाले विवेक कादियान, सेक्टर-8 पंचकूला के मानव, लालड़ू के सुमित शर्मा, जीरकपुर प्रीत कॉलोनी के तनुदीप सिंह और दो अन्य एनआरआइ युवकों विक्रमजीत सिंह पार्थ और संदीप कुमार ने कंपनी से धोखाधड़ी कर अपनी कंपनी बना ली और कंपनी का डाटा चोरी कर प्रतिद्धंदी कंपनी को बेच दिया। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को जीरकपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जीरकपुर पुलिस ने लंबी तफ्तीश के बाद 10 मई 2017 को 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज तो किया पर अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए हैं। वहीं साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी सुमित कुमार शर्मा से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद किया है। जीरकपुर के एसएचओ भगवंत सिंह का कहना है कि पुलिस जाच कर रही है।

chat bot
आपका साथी