कांग्रेस के नुमाइंदे माइनिग रॉयल्टी की आड़ में वसूल रहे गुंडा टैक्स: एनके शर्मा

पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार की ओर से जितनी लूट लोगों पर अनचाहे टैक्स लगा कर की जा रही है पहले कभी नहीं देखी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:44 PM (IST)
कांग्रेस के नुमाइंदे माइनिग रॉयल्टी की आड़ में वसूल रहे गुंडा टैक्स: एनके शर्मा
कांग्रेस के नुमाइंदे माइनिग रॉयल्टी की आड़ में वसूल रहे गुंडा टैक्स: एनके शर्मा

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी :

पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार की ओर से जितनी लूट लोगों पर अनचाहे टैक्स लगा कर की जा रही है, पहले कभी नहीं देखी। हलका डेराबस्सी अंदर कांग्रेस के हलका इंचार्ज और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से लोगों से माइनिग रॉयल्टी की आड़ में गुंडा टैक्स वसूल किया जा रहा है। हलका विधायक एनके शर्मा ने शुक्रवार को मुबारकपुर क्रशर एसोसिएशन के मालिकों के हक में डेराबस्सी प्रेस क्लब दफ्तर में उक्त बयान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दिया। हलका विधायक ने कहा कि माइनिग महकमा माइनिग माफिया बन कर काम कर रहा है और यह सब कुछ महारानी प्रनीत कौर, जिले के मंत्री और हलका इंचार्ज की मिलीभगत से हो रहा है। सरकार गुंडा टैक्स का विरोध करने वाले के क्रशर को जबरन बंद करने पर लगी हुई है और उन पर झूठे पर्चे दर्ज कर रही है। एनके शर्मा ने मुबारिकपुर क्रशर एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत बांसल और उनके साथ जुड़े ओर अधिकारी जो कि माइनिग माफियों के गुंडा टैक्स का विरोध कर रहे थे उनके प्लांट को गैर कानूनी ढंग से बंद करने का विरोध किया। कहा यह सरकार की सरासर धक्केशाही है जिस को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। अपने आप को माइनिग ठेकेदारों के कारिदे कहलवाने वाले सरेआम जीपों में सवार हो कर सड़कों पर रेत बजरी के वाहनों को रोककर गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा सोमवार को सभी क्रशर मालिक एसडीएम और डीसी को मिलकर तीन दिनों का अल्टीमेटम देंगे यदि सरकार ने कोई कार्रवाई न की तो सभी क्रशर मालिक और हलके के लोग धरना देंगे। एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत बांसल ने बताया कि 40 साल से क्रशर, प्लांट एनओसी और लाइसेंस लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा सीधे तौर पर ढाबे वाले, मैकेनिक, पंचर वाले, स्पेयर पा‌र्ट्स वाले परिवारों की रोजी इन क्रशर की वजह से चल रही है जो इनके बंद होने से सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। मुबारकपुर क्रशर मार्केट में रामगढ़ रोड पर दफरपुर के समीप पुलिस द्वारा नाका लगाकर हरियाणा से माल लाने से रोका जा रहा है। दूसरा पुलिस नाका सुंडरा रोड पर तैयार माल को बेचने से भी रोक रही है और ट्रकों को जबरन पुलिस चौकी में ठहरा लिया जाता है।

हलका विधायक एनके शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया सरकार की इस धक्केशाही का विरोध किया जाएगा और गुंडा टैक्स को बंद करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी