व‌र्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप में शहर के रणवीर दुग्गल ने रूस में जीता ब्रांज Chandigarh News

शहर के युवा स्नूकर खिलाड़ी रणवीर दुग्गल ने रूस में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता है।

By Edited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 10:24 AM (IST)
व‌र्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप में शहर के रणवीर दुग्गल ने रूस में जीता ब्रांज Chandigarh News
व‌र्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप में शहर के रणवीर दुग्गल ने रूस में जीता ब्रांज Chandigarh News

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के युवा स्नूकर खिलाड़ी रणवीर दुग्गल ने रूस में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता 18 से 24 अगस्त तक खेली गई। इसमें 10 देशों के टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। शहर पहुंचे रणवीर दुग्गल ने कहा कि यह मेडल दादा राकेश दुग्गल और कोच सुमित तलवार की बदौलत मुझे मिला है। मेरे साथ यह लोग भी काफी मेहनत करते हैं। यह उनका दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला था। इसे पहले उन्होंने साल 2017 व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, लेकिन उस दौरान वह मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे। रणवीर ने बताया कि अभी उनका फोकस आने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप है। रणवीर दुग्गल सेंट स्टीफंस स्कूल-45 में 9वीं कक्षा के छात्र हैं।

दादा और पिता नेशनल लेवल के खिलाड़ी
रणवीर दुग्गल को स्नूकर व बिलिय‌र्ड्स खेल विरासत में मिला है। उनके दादा व पिता दोनों ही नेशनल स्तर मेडल विजेता खिलाड़ी रहे हैं। रणवीर के दादा राकेश दुग्गल ने बताया कि रणवीर ने पांच साल की उम्र ही स्नूकर खेलना शुरू कर दिया था। शुरुआत में वह मेरे के साथ स्नूकर खेला करता था। मैंने उसको खेल की बारीकियां सिखाई, अभी उसकी लय बन गई है, उम्मीद है कि वह देश के लिए कई और मेडल जीतेगा।

रोजाना तकरीबन पांच घंटे करते हैं अभ्यास
रणवीर दुग्गल ने बताया कि वह स्नूकर तथा बिलिय‌र्ड्स दोनों खेलों का अभ्यास करते हैं। रोजाना तकरीबन 5 घंटे अभ्यास करते हैं। खेल की समझ को बढ़ाने के लिए वह अपने दादा और पिता के साथ खेलते हैं और उनकी मदद भी लेते हैं। इसके अलावा अपनी फिटनेस के लिए योग और दौड़ का सहारा लेते हैं। यह सब रूटीन में करता हूं।

रणवीर पिछले 6 साल से जीत रहे स्टेट चैंपियनशिप
इंटरनेशनल स्तर पर रणवीर दुग्गल का चाहे यह पहला मेडल हो, लेकिन चंडीगढ़ स्टेट चैंपियनशिप में वह पिछले 6 सालों से लगातार अपनी ऐज कैटेगरी में मेडल जीत रहे हैं। इसके साथ ही वह कई चैंपियनशिप में टॉप भी जगह बना चुके हैं।
 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी