चंडीगढ़ को साइकिल सिटी बनाने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम में जुटे शहरवासी Chandigarh News

इस रैली में शहर की पांच रामलीलाओं के रावण भी आए। अपनी साइकिल पर आए ये रावण आकर्षण का केंद्र रहे।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:40 AM (IST)
चंडीगढ़ को साइकिल सिटी बनाने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम में जुटे शहरवासी Chandigarh News
चंडीगढ़ को साइकिल सिटी बनाने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम में जुटे शहरवासी Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। साइकिल से ही कल है.. इस अभियान के तहत रविवार को सेक्टर-9 स्थित दैनिक जागरण के कार्यालय से साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ों साइकिलिस्ट्स ने हिस्सा लेकर लोगों को साइकिलिंग के प्रति प्रेरित किया। खास बात यह रही कि इस रैली में शहर की पांच रामलीलाओं के रावण भी आए। अपनी साइकिल पर आए ये रावण आकर्षण का केंद्र रहे। साइकिलिस्ट्स ने इन रावण के साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया। मेयर राजेश कालिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान पुलिस स्टेशन सेक्टर-3 के एसएचओ जसपाल सिंह, दैनिक जागरण ग्रेटर पंजाब के मुख्य महाप्रबंधक मोहिंदर सिंह, न्यूज एडिटर बरींद्र सिंह रावत, सिटी प्रभारी डॉ. सुमित सिंह श्योराण मौजूद रहे। सेक्टर-9 से शुरू हुई रैली रैली सेक्टर-9 से शुरू हुई और मटका चौक होते हुए वापस दैनिक जागरण के ऑफिस के बाहर समाप्त हुई। दैनिक जागरण ग्रेटर पंजाब के मुख्य महाप्रबंधक मोहिंदर कुमार ने इस दौरान आए सभी साइकिलिस्ट्स का धन्यवाद किया। उन्होंने साइकिलिस्ट्स से अपील की कि वे इस संदेश को और लोगों तक भी पहुंचाएं।

जागरण की मुहिम से लोगों को मिलेगी प्रेरणा

मेयर राजेश कालिया ने कहा कि फिटनेस के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज साइकिलिंग ही है। इसलिए हर किसी को रोज थोड़ी देर साइकिलिंग जरूर करनी चाहिए। स्वस्थ समाज से ही विकसित देश की कल्पना की जा सकती है। नगर निगम की तरफ से साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। दैनिक जागरण जैसे बड़े अखबार अगर इस अभियान को प्रमोट करेंगे। तो यकीनन साइकिलिंग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ेगा।

साइकिलिंग की सब बीमारियों का इलाज

आजाद ड्रामेटिक क्लब-20 से आए रावण तरूण शर्मा, थिएटर-8 में वर्षो से रावण का किरदार निभा रहे सन्नी संधू, रावण की गेटअप में आए रंजीत पन्नू, द आजाद ड्रामेटिक क्लब मनीमाजरा से आए रावण सौरभ आचार्य और मौलीजागरां की युवा विकास रामलीला समिति में रावण का किरदार निभाने वाले राहुल ने साइकिल रैली में हिस्सा लेकर लोगों को साइकि¨लग के प्रति जागरूक किया। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए इन सभी रावण ने कहा कि हम सभी अलग-अलग जरूर हैं लेकिन हमारा संदेश एक ही है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर अगर हम अभी गंभीर नहीं हुए तो बहुत देर हो जाएगी। साइकिलिंग करना ही सब बीमारियों का इलाज है।

chat bot
आपका साथी