सीआइएसएफ कांस्टेबल ने बैरक में फंदा लगाकर दी जान, 20 दिन पहले जम्मू से चंडीगढ़ में हुई थी पोस्टिंग

सीआइएसफ का हेड कांस्टेबल खेमराज ने अपने बैरक में फंदा लगाकर की खुदकुशी कर ली। पुलिस की पड़ताल में मृतक के साथियों ने बताया कि उनकी 20 दिन पहले जम्मू कश्मीर से चंडीगढ़ में पोस्टिंग हुई थी। साथियों के साथ बैरक नंबर 6 में रहता था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 12:46 PM (IST)
सीआइएसएफ कांस्टेबल ने बैरक में फंदा लगाकर दी जान, 20 दिन पहले जम्मू से चंडीगढ़ में हुई थी पोस्टिंग
चंडीगढ़ में सीआइएसएफ कांस्टेबल ने बैरक में फंदा लगाकर दी जान।

चंडीगढ़, जेएनएन। सीआइएसफ का हेड कांस्टेबल खेमराज ने अपने बैरक में फंदा लगाकर की खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को जीएमएसएच 16 की मोर्चरी में रखवा दिया। थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय खेमराज के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह सूचना मिली।

बैरक नंबर 6 में रहने वाले कांस्टेबल ने रस्सी के सहारे लटक कर जान दी है। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी से शव को नीचे उतार अस्पताल पहुंचाया। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि खुदकुशी करने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। पुलिस उसके साथ बर्फ में रहने वाले अन्य लोगों से भी मामले के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस की पड़ताल में मृतक के साथियों ने बताया कि उनकी 20 दिन पहले जम्मू कश्मीर से चंडीगढ़ में पोस्टिंग हुई थी। चंडीगढ़ क्लब के साथ सेक्टर 1 में दूसरे साथियों के साथ बैरक नंबर 6 में रहता था। वह मैस कमांडर के पद पर तैनात था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस वजह की पड़ताल में लगी है।

अभी तक निकला पाई कोई बड़ी वजह

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में उसके साथ बैरक में रहने वाले कई लोगों से पूछताछ की गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी साथी ने खुदकुशी करने की कोई बड़ी वजह नहीं बताई है। फिलहाल पुलिस मृतक के स्वजनों को भी सूचना दे चुकी है। पुलिस के अनुसार सर्जन के बयान होने पर खुदकुशी करने की वजह सामने आ सकती है।

chat bot
आपका साथी