Chandigarh Sports: हर स्पोर्ट्स सेंटर की होगी स्पेशलिटी, किसी एक खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग

चंडीगढ़ में हर स्पोर्ट्स काप्लेक्स को एक खास खेल की कोचिंग के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें उस खेल से संबंधित तमाम तरह की सुविधाएं व सामान खिलाड़ियों को मुहैया करवाया जाएगा। उस खेल से जुड़े चुनिंदा खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी जाएगी

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:59 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 05:19 PM (IST)
Chandigarh Sports: हर स्पोर्ट्स सेंटर की होगी स्पेशलिटी, किसी एक खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग
खेल विभाग की तरफ से अब शहर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्सों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगा।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। खेलों को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ खेल विभाग अब एक एक नया बदलाव करने जा रहा है। विभाग की तरफ से अब शहर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्सों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। हर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को एक खास खेल की कोचिंग के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें उस खेल से संबंधित तमाम तरह की सुविधाएं व सामान खिलाड़ियों को मुहैया करवाया जाएगा। उस खेल से जुड़े चुनिंदा खिलाड़ियों के लिए वहां कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उनके खेल में सुधार हो सके।  

ये बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 

खेल - सेंटर 

बैडमिंटन - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -43

बॉक्सिंग - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -42

जूडो - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -34 

रेसलिंग - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स- 34

हॉकी - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -42

जिमनास्टिक्स - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -7

स्विमिंग - सेक्टर -23 स्थित स्विमिंग पूल (आल वेदर) 

वेट लिफ्टिंग - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -42

टेबल टेनिस - सेक्टर -23 स्थित टेबल टेनिस हाल

कबड्डी - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -42

खो-खो - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -42

एथलेटिक्स - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-7

स्केटिंग - सेक्टर -10 स्थित स्केटिंग रिंक

आर्चरी - लेक क्लब स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 

टेनिस - लेक क्लब  स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 

रोइंग व कैनोइंग - लेक क्लब स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 

स्कवैश- मनीमाजरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (अभी शुरू नहीं हुआ)

इस खिलाड़ियों के प्रदर्शन में होगा सुधार 

खेल निदेशक तेजदीप सिंह सैनी ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के पीछे हमारा यही मकसद है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आ सके। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर शहर के कई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बैडमिंटन खेल की कोचिंग दी जाती है। ऐसे में खिलाड़ी अलग-अलग प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन जब यह सब खिलाड़ी एक ही स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रैक्टिस करेंगे तो यकीनन इनमें खेल प्रतियोगिता बढ़ेगी और इनके खेल में भी सुधार होगा। 

इसी साल खिलाड़ियों को मिलेंगी ये अतिरिक्त सुविधाएं 

-लेक स्पोर्ट्स क्लब में मल्टीपर्पज हाल। इसमें वालीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक्स और रेसलिंग खेलों का आयोजन होगा। 

-सेक्टर -7 के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जल्द सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। 

-सेक्टर -42 के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बने फुटबाल ग्राउंड को खेलो इंडिया के तहत मिली ग्रांट से स्टेडियम बनाया जाएगा। 

-जीएमएसएसएस-23 में जल्द होगा बनेगा 200 मीटर रोलिंग ट्रेक और रोलर हॉकी रिंक। 

chat bot
आपका साथी