फेस्टिवल सीजन में स्टाल को नहीं मिली मंजूरी, निगम लेगा मुख्य वास्तुकार की सलाह Chandigarh News

निगम मुख्य वास्तुकार से यह जानना चाहता है कि क्या बाजारों में लगे हुए पेवरब्लॉक पर स्टाल की मंजूरी दी जा सकती है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 05:40 PM (IST)
फेस्टिवल सीजन में स्टाल को नहीं मिली मंजूरी, निगम लेगा मुख्य वास्तुकार की सलाह Chandigarh News
फेस्टिवल सीजन में स्टाल को नहीं मिली मंजूरी, निगम लेगा मुख्य वास्तुकार की सलाह Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। नगर निगम ने फेस्टिवल सीजन के दौरान बाजारों में स्टाल लगाने की मंजूरी नहीं दी है। यह फैसला सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में लिया गया। हालांकि इस मामले में नगर निगम की ओर से मुख्य वास्तुकार से राय ली जाएगी। दरअसल, निगम मुख्य वास्तुकार से यह जानना चाहता है कि क्या बाजारों में लगे हुए पेवरब्लॉक पर स्टाल की मंजूरी दी जा सकती है। वहीं कानूनी राय में भी पार्किंग और दुकानों के कॉरिडोर में स्टाल को मंजूरी ना देने के लिए कहा गया है। बता दें कि शहर में फेस्टिवल सीजन में व्यापारी करोड़ों रुपये का कारोबार करते हैं, लेकिन इस बार त्यौहारों के दौरान शहर में स्टॉल लगाने की मंजूरी नहीं दी गई है। जिसके चलते बाजारों में जो स्टाल लगेंगे, उन्हें अवैध माना जाएगा। आगे करवाचौथ और दीवाली का त्योहार आ रहा है और नगर निगम ने इस संबंध में कानूनी राय मांगी थी। 

इससे पहले व्यापार मंडल के चेयरमैन चरणजीव सिंह ने अपने बयान में कहा था कि बाजारों में स्टाल लगाने की मंजूरी न मिलने से इस बार व्यापारी काफी परेशान हैं। कई व्यापारियों ने माल मंगवा लिया है पर अब उन्हें नुकसान होने का खतरा है। कई व्यापारी ऐसे भी है जिन्होंने माल नहीं मंगवाया है। वहीं व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चढ्ढा ने कहा था कि व्यापारियों को गैर रजिस्टर्ड वेंडर्स नहीं माना जा सकता है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने गैर रजिस्टर्ड वेंडर्स को हटाने के निर्देश दिए हैं ऐसे में व्यापारियाे को अपनी दुकानों के बाहर स्टाल लगाने की मंजूरी देनी चाहिए। ऐसा न करके नगर निगम खुद ही फेस्टिवल सीजन को खत्म कर रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी