Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में कोरोना के चार नए मरीज मिले, 1,024 सैंपल की जांच

चंडीगढ़ में सोमवार को चार लोग कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमण दर 0.39 फीसद दर्ज की गई। एक हफ्ते में रोजाना दो लोग संक्रमित मिले। इस समय 26 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पांच मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 06:40 AM (IST)
Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में कोरोना के चार नए मरीज मिले, 1,024 सैंपल की जांच
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सोमवार को चार लोग कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। अब तक 65,366 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 0.39 फीसद दर्ज की गई। एक हफ्ते में रोजाना दो लोग संक्रमित मिले। इस समय 26 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 घंटे में 1,024 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। पांच मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,520 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

आज यहां आएगी टेस्टिंग टीम

शहर में मंगलवार को सात जगहों पर मोबाइल कोरोना टेस्टिंग टीम आएगी। मोबाइल टेस्टिंग टीम (एमटी) नंबर एक सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर दो सेक्टर-17 आईएसबीटी, एमटी 45 कम्युनिटी डिस्पेंसरी हल्लोमाजरा, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 हेल्ड एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-23, एमटी 6 ईएसआइ डिस्पेंसरी सेक्टर-29 और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में जाएगी।

चंडीगढ़ में मिले डेंगू के 25 नए केस

चंडीगढ़ : शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 25 डेंगू के नए मरीज दर्ज किए गए। नवंबर में अब तक 195 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जनवरी से आठ नवंबर तक कुल 1,084 डेंगू के मरीज सामने आए। अन्य राज्यों से डेंगू के 380 मामले आ चुके हैं। शहर में जहां डेंगू के नए मामले आए, उनमें सेक्टर-15,40,56,डड्डूमाजरा में एक-एक, दड़वा में पांच, धनास में दो, हल्लोमाजरा में चार, मलोया में तीन,मनीमाजरा में पांच और रायपुर खुर्द में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग की ओर से 4,735 घरों में डेंगू की रोकथाम को लेकर चेकिंग की गई।इस दौरान 8,993 कंटेनर, 1,679 कूलर, 2,805 ओवरहेड टैंक, 16 हौदी और 142 टायर चेक किए गए। ताकि डेंगू के लारवा का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें-  नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान को दी खुली चुनौती, कहा- समझौता करने वाले अफसरों या पीसीसी प्रधान में से एक को चुनो

chat bot
आपका साथी