कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के दूसरे चरण का शुभारंभ, और 80 हजार बच्चों को मिलेंगे फोन

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज शुक्रवार को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। मोहाली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 12वी के 12 बच्चों को स्मार्ट फोन देकर इसका शुभारंभ किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 04:30 PM (IST)
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के दूसरे चरण का शुभारंभ, और 80 हजार बच्चों को मिलेंगे फोन
कैप्टन ने किया पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के द्वितीय चरण का शुभारंभ।

मोहाली [रोहित कुमार]। कोविड-19 महामारी के बीच सरकारी स्कूलों में निर्बाध आनलाइन पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को 'पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम' के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान कैप्टन ने 12वीं कक्षा के बच्चों को स्मार्ट फोन दिए। मंत्रियों, विधायकों और अन्य गणमान्य लोगों ने राज्य के 845 स्कूलों में एक साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पंजाब सरकार राज्य में अब तक 1,30,000 बच्चों को स्मार्ट फोन दे चुकी है। और 80,000 स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। मोहाली के सरकारी हाई स्कूल बहिलोलपुर में शुक्रवार को स्मार्ट फोन बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मोहाली को 2980 स्मार्ट फोन दिए गए। अब तक 4448 स्मार्ट फोन जिले में वितरित किए जा चुके है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार राज्य के लोगों के साथ किए गए सभी वादों को पूरा कर रही है। कैप्टन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर सुधार किए जा रहे हैंं। 

स्मार्ट फोन बांटने का कार्यक्रम जिला हेडक्वार्टरों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी जिला हेडक्वार्टरों को मुख्यमंत्री के साथ लाइव जोड़ा गया। शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि राज्य के स्टूडेंट्स को कोरोना के चलते ऑनलाइन कक्षाएं लगाने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैंं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब के हर जिले के स्कूल स्मार्ट हो चुके है। कोरोना काल के दौरान साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स निजी स्कूलों को छोड़ कर सरकारी स्कूलों में आए है। इससे साफ है कि राज्य में शिक्षा का स्तर सुधरा है।

वहीं, पंजाब के अन्य जिलों अमृतसर में 7600 फोन दिए गए। बरनाला में 1580, बठिंडा में 2774, फरीदकोट में 1265, फतेहगढ़ साहिब में 1360, फाजिल्का में 3351, फिरोजपुर में 1960, गुरदासपुर में 5794, होशियारपुर में 5100, जालंधर में 6310, कपूरथला में 1720, लुधियाना में 9131, मानसा में 2708, मोगा में 2860, मुक्तसर में 2788, पठानकोट में 2380, पटियाला में 6980, रूपनगर में 2290, एसबीएस नगर में 1580, संगरूर में 5240, तरनतारन में 2980 फोन नए स्टॉक के तहत दिए गए। कार्यक्रम के दौरान पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी