Chanidigarh Mayor Election: कांग्रेस के बाद भाजपा ने तय किए उम्मीदवार, राजबाला मलिक होंगी उम्मीदवार

Chanidigarh Mayor Election नगर निगम के मेयर सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 08:21 AM (IST)
Chanidigarh Mayor Election: कांग्रेस के बाद भाजपा ने तय किए उम्मीदवार, राजबाला मलिक होंगी उम्मीदवार
Chanidigarh Mayor Election: कांग्रेस के बाद भाजपा ने तय किए उम्मीदवार, राजबाला मलिक होंगी उम्मीदवार

चंडीगढ़, जेएनएन। Chanidigarh Mayor Election: नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। भाजपा ने राजबाला म‍लिक को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविकांत शर्मा व डिप्टी मेयर के लिए जगतार जग्गा को उम्मीदवार बनाया है।

राजबाला मलिक इससे पहले 2012 में भी नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं। मेयर बनने के समय राजबाला मलिक कांग्रेसी पार्षद थी। साल 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राजबाला मलिक भाजपा में शामिल हो गई थी।

गुटबाजी के कारण उम्मीदवारों के ऐलान में देरी

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि भाजपा अपने मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा रविवार शाम कर देगी लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं की आपसी गुटबाजी के कारण हाईकमान ऐसा नहीं कर पाई। मेयर पद के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल करने चंडीगढ़ आए पार्टी प्रभारी प्रभात झा ने पार्षदों द्वारा ली गई राय पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन मंत्री और अध्यक्ष अमित शाह को सौंपी। शाह की मंजूरी लेने के बाद हाईकमान की ओर से नाम तय करके इसकी जानकारी संगठन मंत्री दिनेश कुमार को दे दी गई।

दस जनवरी को मिलेगा नया मेयर

चंडीगढ़ नगर निगम को दस जनवरी को नया मिलेगा। 2018 में मेयर के लिए चुनाव नौ जनवरी व 2019 में 18 जनवरी को हुए थे। नगर निगम में ताजा स्थिति कें अनुसार 20 पार्षद भाजपा के हैं और कांग्रेस के‍ सिर्फ पांच ही पार्षद हैं। इस बार सांसद किरण खेर भी मेयर चुनाव में अपना वोट डालेंगी। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी