वार्ड की समस्या वाट्सएप ग्रुप में डालने पर बीजेपी पार्षद ने दी धमकी

जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:18 PM (IST)
वार्ड की समस्या वाट्सएप ग्रुप में डालने पर बीजेपी पार्षद ने दी धमकी
वार्ड की समस्या वाट्सएप ग्रुप में डालने पर बीजेपी पार्षद ने दी धमकी

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : सेक्टर-24 वार्ड की समस्या एक वाट्सएप ग्रुप में डालने वाले सरकारी कर्मचारी ने एरिया के बीजेपी पार्षद अनिल दूबे पर कॉल कर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत एसएसपी नीलांबरी विजय जगदाले को देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पीड़ित सरकारी कर्मचारी संजीव वर्मा की शिकायत एसएसपी ऑफिस से संबंधित थाने में मार्क होकर आएगी। संजीव वर्मा ने बताया कि वे पंजाब यूनिवर्सिटी में टेक्नीशियन की पोस्ट पर जॉब करते हैं। उनकी मौलीजागरां में रिश्तेदारी है। कुछ दिनों पहले उनकी रिश्तेदारी में एक लड़की सड़क खराब होने के कारण एक्टिवा से स्लिप कर गिर गई थी। जिसको देखने मौलीजागरां गए, तो उनके रिश्तेदारों ने बताया कि एरिया में सड़कें काफी खराब हैं, लेकिन एरिया पार्षद सुनवाई नहीं करते। जिसके बाद उन्होंने एरिया के बीजेपी पार्षद अनिल दूबे को कई बार कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन पार्षद ने कॉल रिसीव नहीं की। वाट्सएप ग्रुप में समस्या की शेयर

वर्मा ने बताया कि वे एक वाट्सएप ग्रुप में जुड़े हैं। जिससे शहर के कई नेता और आम लोग जुड़े हुए हैं। मौलीजागरां की समस्या उस ग्रुप में शेयर कर दी। उस ग्रुप में वार्ड नंबर-24 के बीजेपी पार्षद अनिल दूबे भी जुड़े हैं। थोड़ी देर बाद ही पार्षद अनिल दूबे ने उन्हें कॉल कर दी। दूबे ने ग्रुप में समस्या शेयर करने पर मना कर गालीगलौज शुरू कर दिया। समस्या बताने पर धमकी भी दी। जिसके बाद उन्होंने ईमेल के माध्यम से एसएसपी को शिकायत दी। पार्षद बोले विकास के लिए गवर्नर ने किया मना : शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता संजीव वर्मा ने बताया कि मौलीजागरां के एक एरिया में बिल्कुल भी विकास नहीं हुआ है। इस सवाल पर पार्षद अनिल दूबे ने कहा कि इस एरिया में अतिक्रमण ज्यादा है। जिसके कारण गवर्नर ने विकास करने से मना किया हुआ है। जबकि पार्षद दूबे ने मौलीजागरां के अपने एरिया में काफी विकास कर लिया है। संजीव वर्मा ने कई बार वाट्सएप ग्रुप पर उनके वार्ड में विकास नहीं होने की पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कॉल कर सिर्फ कहा था कि किसी एरिया में कोई समस्या है, तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं। संजीव वर्मा उनकी छवि को खराब करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

-अनिल दूबे, बीजेपी पार्षद, वार्ड नंबर-24

chat bot
आपका साथी