भवन विद्यालय की दृष्टि गुप्ता ने ट्राईसिटी में मारी बाजी, ऑल इंडिया में दूसरा रैंक

स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 06:32 AM (IST)
भवन विद्यालय की दृष्टि गुप्ता ने ट्राईसिटी में मारी बाजी, ऑल इंडिया में दूसरा रैंक
भवन विद्यालय की दृष्टि गुप्ता ने ट्राईसिटी में मारी बाजी, ऑल इंडिया में दूसरा रैंक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं कक्षा के परिणाम में ट्राईसिटी के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पंचकूला के भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-15 की दृष्टि गुप्ता ने 500 में से 498 अंक (99.6 फीसद) हासिल करते हुए ट्राईसिटी में टॉप किया है। दृष्टि ऑल इंडिया लेवल पर भी दूसरे स्थान पर रही हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर ट्राईसिटी से चार स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से कब्जा किया है। जिसमें भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर-15 पंचकूला के हितेश्वर शर्मा और आकृति शर्मा, होली चाइल्ड स्कूल मोरनी रोड पंचकूला की रशिका चौधरी और केंद्रीय विद्यालय स्कूल सेक्टर-31 चंडीगढ़ के श्रीधर वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से 497 अंक (99.4 फीसद) हासिल किए हैं। चारों स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ के पांच स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। कॉर्मल कॉन्वेंट की अनुष्का सेठी, भवन विद्यालय सेक्टर-27 चंडीगढ़ की वीश्रुति, मोती राम आर्या स्कूल सेक्टर-27 के अमीष, डीसी मोंटेसरी स्मार्ट स्कूल मनीमाजरा के अमानी तक्षक, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-44 की अमीषा कंवर ने 497 अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है। पांच छात्राओं ने ऑल इंडिया लेवल पर चौथा रैंक हासिल किया है। सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार

इस बार दसवीं बोर्ड रिजल्ट में चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में बीते साल के मुकाबले 21 फीसद इजाफा हुआ हुआ। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 75.27 फीसद रहा है। मेरिट में बेटियों का रहा दबदबा

सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम में ट्राईसिटी की ग‌र्ल्स का दबदबा रहा है। ट्राईसिटी की टॉप तीन पोजिशन पर कुल 12 स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। जिसमें नौ लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी